Saturday, February 12, 2022
HomeगैजेटOnePlus TV Y1S और Y1S Edge स्मार्ट टीवी 17 फरवरी को होंगे...

OnePlus TV Y1S और Y1S Edge स्मार्ट टीवी 17 फरवरी को होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक


OnePlus कंपनी नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स भारत में OnePlus TV Y1S लाइनअप के तहत 17 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी के लॉन्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर टीज़ किया था। आधिकारिक ऐलान से पहले आगामी टीवी सीरीज़ से जुड़ी अन्य जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, वनप्लस वाई1एस रेंज के तहत कई नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगा। वनप्लस टीवी वाई1एस और वनप्लस टीवी वाई1एस एज में 32 इंच और 43 इंच के डिस्प्ले साइज़ मिल सकते हैं। टीवी वाई1एस की सेल ऑनलाइन हो सकती है, जबकि वनप्लस टीवी वाई1एस एज की सेल ऑफलाइन माध्यमों से आयोजित की जा सकती है। वनप्लस टीवी वाई1एस को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और यह Gamma Engine से लैस होंगे।

Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी की जानकारी ट्वीट करके दी है। टिप्सटर के अनुसार, इस नई वनप्लस स्मार्ट टीवी रेंज में कंपनी चार स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। जैसे कि हमने बताया OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ दस्तक देंगे और इनकी सेल ऑनलाइन चैनल्स पर होगी। वहीं, OnePlus TV Y1S Edge को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें भी 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ मिलेंगे। हालांकि, इसकी सेल ऑफलाइन माध्यमों से आयोजित की जा सकती है।
 

OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge specifications (expected)

आगामी वनप्लस वाई1एस रेंज के स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर चलेंगे। इनमें चार मॉडल्स को पेश किया जा सकता है, जिसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। टिप्सटर के अनुसार, स्मार्ट टीवी MT9216 प्रोसेसर से लैस होंगे, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G31 MP2 GPU मिलेगा। नए स्मार्ट टीवी को लेकर कहा जा रहा है कि इनमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी मिल सकती है।

OnePlus TV Y1S मॉडल्स में 20W स्पीकर मिलेंगे, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में 24 वॉट आउटपुट मिल सकता है।

वनप्लस वाई1एस की भारतीय लॉन्च तारीख 17 फरवरी है, जिसे शाम 7 बजे OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आगामी डिवाइस Amazon पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, टीवी एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इनमें बेजल-लेस डिज़ाइन मिलेंगे। साथ ही टीवी Gamma Engine से लैस होंगे।

 





Source link

  • Tags
  • android tv 11
  • oneplus
  • oneplus tv
  • oneplus tv y1s
  • oneplus tv y1s edge
  • oneplus tv y1s edge specifications
  • oneplus tv y1s specifications
  • एंड्रॉयड टीवी 11
  • वनप्लस
  • वनप्लस टीवी
  • वनप्लस टीवी वाई1एस
  • वनप्लस टीवी वाई1एस एज
  • वनप्लस टीवी वाई1एस एज स्पेसिफिकेशन
  • वनप्लस टीवी वाई1एस स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular