इस आर्टिकल में हमने OnePlus Nord CE 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना इसके सबसे बड़े दो प्रतिद्वंदियों, Realme 9 Pro+ 5G और Xiaomi 11i 5G से की है।
OnePlus Nord CE 2 5G vs Realme 9 Pro+ 5G vs Xiaomi 11i 5G: Price in India
OnePlus Nord CE 2 5G की भारत में कीमत, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए, 23,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स- बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन्स के साथ आएगा।
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की तुलना में Realme 9 Pro+ 5G को 16 फरवरी को लॉन्च किया गया। इसका बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। Realme 9 Pro+ ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
वहीं, जनवरी में लॉन्च हुए Xiaomi 11i 5G की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे कैमो ग्रीन, पैसिफिक पर्ल, पर्पल मिस्ट और स्टील्थ ब्लैक कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया था।
OnePlus Nord CE 2 5G vs Realme 9 Pro+ 5G vs Xiaomi 11i 5G: Specifications
OnePlus Nord CE 2 5G, Realme 9 Pro+ 5G और Xiaomi 11i 5G, तीनों में ही डुअल सिम कनेक्टिविटी है। Xiaomi 11i 5G और OnePlus Nord CE 2 5G दोनों ही स्मार्टफोन Android 11 पर रन करते हैं। शाओमी 11आई 5जी में टॉप पर MIUI 12.5 Enhanced Edition स्किन है और वन प्लस नॉर्ड सीई 2 में टॉप पर OxygenOS 11 की स्किन दी गई है। Realme 9 Pro+ आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है जिस पर Realme UI 3.0 स्किन दी गई है।
OnePlus Nord CE 2 5G में 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस फ्ल्यूइड AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। जबकि Realme 9 Pro+ में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Xiaomi 11i 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। तीनों हैंडसेट 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं जबकि Realme 9 Pro+ और Xiaomi 11 क्रमशः 180Hz और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 5G में MediaTek Dimensity 900 SoC दिया गया है जिसे 8GB तक की LPDDR4x रैम के साथ पेअर किया गया है। वहीं, Realme 9 Pro+ 5G और Xiaomi 11i 5G दोनों में ही MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर है जिसे 8GB तक की LPDDR4x रैम के साथ पेअर किया गया है।
ऑप्टिक्स डिपार्टमेंट में, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। फ्रंट साइड में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 9 Pro+ में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। तीसरे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है।
Xiaomi 11i 5G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा f/1.89 लेंस के साथ है। सपोर्ट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है।
OnePlus Nord CE 2 5G और Xiaomi 11i 5G दोनों ही 128 जीबी यूएफएस 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए फोन में डेडीकेटेड कार्ड स्लॉट भी मिलता है। Realme 9 Pro+ 5G में 256 जीबी तक की यूएफएस 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 5G में 4,500mAh की बैटरी 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ है। Realme 9 Pro+ में 4,500mAh बैटरी है जिसके साथ 60W SuperDart फास्ट चार्जिंग है। जबकि Xiaomi 11i 5G में 5,160mAh की बैटरी जिसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।