OnePlus Nord CE 2 5G Price in India: पिछले हफ्ते वनप्लस ने भारत में अपना नया OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. वनप्लस ने मोबाइल फोन के साथ दो स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge भी लॉन्च किए थे. इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. अमेजन (Amazon) और वनप्लस की इंडिया वेबसाइट (www.oneplus.in) से इन फोन व स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है.
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में पेश किया गया है.
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की कीमत
OnePlus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये है. अमेजन पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- iPhone 12 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है धमाकेदार ऑफर
OnePlus स्मार्टफोन के फीचर्स
OnePlus Nord CE 2 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 दिया गया है. नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 SoC की सुविधा होगी. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वनप्लस का कहना है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
फोन में 6.43 इंच की 1080×2400 फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले के साथ sRGB और डिस्प्ले P3 कलर गोमट का भी सपोर्ट है.
OnePlus Nord CE 2 5G फोन का कैमरा
नए स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा सैटअप दिया हुआ है. इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oneplus, Smartphone