Thursday, February 24, 2022
HomeगैजेटOnePlus Nord CE 2 की सेल आज से शुरू, ऐसे पा सकते...

OnePlus Nord CE 2 की सेल आज से शुरू, ऐसे पा सकते हैं 1500 रुपये की छूट


OnePlus Nord CE 2 स्‍मार्टफोन की सेल आज से इंडिया में शुरू हो गई है। इस फोन को बीते गुरुवार को लॉन्‍च किया गया था। वनप्‍लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G का सक्सेसर है। OnePlus Nord CE 2 5G में MediaTek का डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। यह 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। एंड्रॉयड 11 पर यह स्‍मार्टफोन चलता है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 65W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां भी हैं। अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फोन की कीमत, इसके साथ मिले रहे ऑफर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस को जानना जरूरी है। 
 

OnePlus Nord CE 2 के इंडिया में दाम और ऑफर्स

इंडिया में OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 23,999 रुपये है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। यह डिवाइस- बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्‍शंस में खरीदी जा सकती है। वनप्लस के अनुसार, फोन की बिक्री कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, रिटेल स्‍टोर्स और एमेजॉन के जरिए हो रही है। 

ICICI बैंक क्रेडिट / डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्‍शंस का इस्‍तेमाल करके इस डिवाइस पर 1,500 रुपये की छूट ली जा सकती है। इस तरह से यूजर्स OnePlus Nord CE 2 5G को 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 
 

OnePlus Nord CE 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आने वाला OnePlus Nord CE 2 5G स्‍मार्टफोन Android 11 पर चलता है। इसमें कंपनी के OxygenOS 11 की लेयर है। स्मार्टफोन में 6.43 इंच (1,080×2,400) का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 409ppi है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 8GB तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। 

बात करें फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की, तो OnePlus Nord CE 2 5G में 0.7 माइक्रोमीटर पिक्सल साइज और f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसे सपोर्ट करने के लिए 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन में तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो EIS सपोर्ट के साथ है। ये वही सेंसर है, जिसे OnePlus 9RT में इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्‍टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो डिवाइस 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS सपोर्ट के साथ आती है। 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। यह स्‍मार्टफोन 4,500mAh के साथ आता है। USB टाइप C पोर्ट पर 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के जरिए बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। OnePlus Nord CE 2 5G का वजन 173 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • oneplus nord ce 2
  • oneplus nord ce 2 card offers
  • oneplus nord ce 2 emi offers
  • oneplus nord ce 2 offers
  • oneplus nord ce 2 price in india
  • oneplus nord ce 2 specifications
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 ईएमआई ऑफर्स
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 ऑफर्स
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 कार्ड ऑफर्स
  • वनप्‍लस नॉर्ड सीई 2 प्राइस इन इंडिया
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 फीचर्स
Previous article“फ्लॉप फिल्म की सक्सेस पार्टी???”, ‘गहराइयां’ को लेकर फिर ट्रोलर्स के निशाने पर दीपिका
Next articleबनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ये ब्लाउज, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
RELATED ARTICLES

60MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत

270 km की फुल चार्ज रेंज वाली Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

60MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत

EP 786: वो मौत जो आज भी MYSTERY है, BRUCE LEE की पूरी कहानी सुनें शम्स की ज़ुबानी | CRIME TAK

इस एक चीज को खाने से बढ़ेगी इम्यूनिटी, दिल-हड्डियां और शरीर बनेगा ताकतवर, जानें जबरदस्त फायदे