वनप्लस (OnePlus) इस साल मई में अपना नया फोन वनप्लस नॉर्ड 2T (OnePlus Nord 2T) लॉन्च कर सकता है. 91मोबाइल्स के रिपोर्ट के मुताबिक ये नया फोन कंपनी के पिछले वनप्लस नॉर्ड 2 का सक्सेसर होगा, जिसमें मीडियाTek 1200 चिपसेट मिलता है. बता दें कि अगले महीने भारत में वनप्लस अपने वनप्लस नॉर्ड CE2 5G को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. कहा जा रहा है कि ये फोन वनप्लस नॉर्ड 2 CE हो सकता है. दूसरी तरफ वनप्लस 10 प्रो को मार्च में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है. ये फोन चीन के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
आखिर में बता दें कि एक और रिपोर्ट मिली है कि वनप्लस एक और नए फोन पर Nord फोन पर काम कर रहा है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है. फिलहाल चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने इन रिपोर्ट को कंफर्म नहीं किया है.
OnePlus Nord 2T की संभावित कीमत
रिपोर्ट मिली है कि वनप्लस Nord 2T फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम में रखी जाएगी. इसके कुछ हाई-एंड वेरिएंट (12GB + 256GB) को 30,000 रुपये और 40,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है. मौजूदा समय में वनप्लस Nord 2 की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है, जो कि इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.
वहीं 128जीबी स्टोरेज के साथ 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 34,999 रुपये है. इसके एक स्पेशल पैक मैन एडिशन भी है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है, जो कि इसके 12GB RAM ऑप्शन के लिए है.
OnePlus Nord 2T की संभावित स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स के तौर पर उम्मीद है कि OnePlus Nord 2T अपग्रेडेड हार्डवेयर के साथ आएगा. आमतौर पर कंपनी अपने ‘T’-सीरीज़ के साथ बेहतर फीचर्स देती है. इसके अलावा हमने ‘T प्रो’ में OnePlus 7T Pro और OnePlus 7T प्रो McLaren एडिशन भी देखा है.
वनप्लस Nord 2T में 6.43-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट होगा. इसमें MediaTek डायमेंसिटी 1300 चिपसेट. इसके अलावा पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल + 8- मेगापिक्सल + 2- मेगापिक्सल शामिल हो सकते हैं, और सेल्फी के लिए फोन में 32- मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |