OnePlus Nord 2 में आग लगने की यह घटना महाराष्ट्र के धुले की है। ट्विटर यूज़र सुहित शर्मा (@suhitrulz) ने आग लगने की इस घटना की जानकारी 3 नवंबर को पोस्ट के जरिए दी, जहां उन्होंने घटना के बाद की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नॉर्ड 2 के बाईं ओर में खराबी आई थी, जिसके कारण फोन में अचानक आग लगी।
फोन की हालत को देख कर साफ पता चलता है कि यह मामुली आग नहीं थी। स्मार्टफोन यूज़र की दायीं जांघ पर गंभीर चोट आई है, जिससे यह भी साफ हो जाता है कि आग लगने के समय OnePlus Nord 2 यूज़र की जींस की जेब में था।
ब्लास्ट को लेकर कंपनी द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया गया है। OnePlus ने कहा (अनुवादित) ‘हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम यूज़र के संपर्क में है और मामले की जांच के लिए हम जरूरी जानकारियां जुटा रहे हैं।’ फोन में ब्लास्ट होने की वजह क्या थी, इसे लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
बताते चलें कि यह OnePlus Nord 2 में आग लगने की पहली घटना नही है। इससे पहले भी कई यूज़र्स इस मॉडल में आग लगने की शिकायत कर चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।