OnePlus 9RT specifications
मंगलवार को OnePlus ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से खुलासा किया कि OnePlus 9RT फोन में तीन Wi-Fi antenna सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें एनटीना गेमिंग को समर्पित होगा। नए एनटीना सिस्टम को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गेम खेलते वक्त औसत 38 प्रतिशत लेटेंसी प्रदान करेगा। यह आगामी वनप्लस फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करेगा।
इससे पहले सामने आए टीज़र्स में कंफर्म किया गया था कि वनप्लस 9आरटी फोन 600 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आएगा। फोन को लेकर टीज़ किया गया है कि इसमें मल्टी-टास्किंग को सपोर्ट करने के लिए 7 जीबी रैम एक्सपेंशन सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, वनप्लस 9आरटी को लेकर यह पुष्टि की जा चुकी है कि इसमें हैवी टास्क, ग्राइफिक्स व गेमिंग के दौरान टेम्परेचर को मैनटेन रखने के लिए large vapour cooling (VC) चेम्बर और five-dimensional heat dissipation डिज़ाइन दिया गया जाएगा।
अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस 9आरटी फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 120 हर्ट्ज़ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा और यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा होगा, जिसके साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद होगी। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 65टी वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
OnePlus Buds Z2 specifications
इसके अलावा, वनप्लस ने OnePlus Buds Z2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन वीबो पर शेयर किए है। वनप्लस बड्स ज़ेड2 में 40dB noise reduction के साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) मिलेगी, जो कि तीन माइक्रोफोन सिस्टम के जरिए प्राप्त होगी। यह ऑरिज़न OnePlus Buds Z के विपरित है, जिसमें ANC मौजूद नहीं थी। वनप्लस बड्स ज़ेड2 में 94 मिलीसेकंड का लेटेंसी रेट मिलेगा।
कंपनी के टीज़र पोस्टर के अनुसार, वनप्लस बड्स ज़ेड2 11mm मूविंग कॉइल ड्राइवर्स के साथ आएंगे, जो कि बड्स ज़ेड में मौजूद 10mm ड्राइवर के साइज़ से बड़े होंगे। ईयरबड्स में ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी मिलेगी, जो कि वनप्लस बड्स ज़ेड के ब्लूटूथ वी5.0 की तुलना में अपग्रेड है।
वनप्लस ने यह भी दावा किया है कि बड्स ज़ेड2 ईयरबड्स में 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह बड्स ज़ेड की 20 घंटे के प्लेबैक से ज्यादा है।
वनप्लस बड्स ज़ेड2 को वनप्लस 9आरटी के साथ 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।