OnePlus 9RT and OnePlus Buds Z2 launch livestream details
OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 ईयरफोन्स को वर्चुअल विंटर एडिशन में 14 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च OnePlus India के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर ‘Notify Me‘ पेज लाइव किया है।
OnePlus 9RT specifications
ड्यूल सिम OnePlus 9RT फोन Android 11 और Oppo’s ColorOS के साथ आता है। फोन में 6.62इंच फुल HD+(1,080×2,400 pixels) है। फोन में सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus 9RT में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ 12GB LPDDR5 रैम है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर है।
फोन में 256GB UFS 3.1 तक की स्टोरेज मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट है। OnePlus ने इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया है। फोन में कंपनी ने 4,500mAh ड्यूल सेल बैटरी दी है जो 65T वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन का डायमेंशन 162.2×74.6×8.29mm और वजन 198.5 ग्राम है।
OnePlus Buds Z2 specifications
11mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस OnePlus Buds Z2 में ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। इन TWS ईयरबड्स में 40dB तक के शोर को कम करने के लिए ANC सपोर्ट है। ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 38 घंटों की बैटरी लाइफ देते हैं। इसमें फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसको लेकर कहा गया है कि 10 मिनट की चार्जिंग पर इसका इस्तेमाल 5 घंटे किया जा सकता है। इनमें टच कंट्रोल और ट्रांसपेरेंसी मोड मौजूद है।