Thursday, December 9, 2021
HomeगैजेटOnePlus 9 सीरीज़ और OnePlus Nord CE 5G फोन पर मिल रही...

OnePlus 9 सीरीज़ और OnePlus Nord CE 5G फोन पर मिल रही Rs 8,000 तक की छूट, जानें ऑफर


OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 और OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन्स भारत में ई-कॉमर्स साइट्स पर ICICI Bank डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लिस्ट हैं। OnePlus 9 स्मार्टफोन पर ICIC Bank ग्राहकों को 8,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि OnePlus Nord CE स्मार्टफोन पर ICICI Bank कार्ड ट्रांसजेक्शन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह सभी डील्स OnePlus.in पर लाइव कर दी गई हैं। Amazon साइट पर भी ICICI Bank ग्राहकों को कूपन डिस्काउंट्स के साथ-साथ डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी ने वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन पर डिस्काउंट कूपन लिस्ट किए हैं।
 

OnePlus 9 Pro deal

OnePlus 9 Pro की बात करें, तो इस फोन पर ICIC Bank कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक फोन पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रहा है। इन डील्स को OnePlus.in पर लाइव कर दिया गया है। Amazon भी ICIC Bank डील्स और 5,000 रुपये के कूपन कोड ग्राहकों को प्रदान कर रहा है। यदि इन दोनों ही ऑफर्स को देखा जाए, तो आप वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन को महज 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 9 Pro को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 64,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस आता है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। फोन को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
 

OnePlus 9 deal

OnePlus 9 फोन पर ICIC Bank कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 8,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक इस फोन पर भी 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई दे रहा है। इन डील्स को OnePlus.in पर लाइव कर दिया गया है। Amazon भी फोन पर ICIC Bank डील्स और 5,000 रुपये के कूपन कोड ग्राहकों को प्रदान कर रहा है। यदि इन दोनों ही ऑफर्स को देखा जाए, तो आप वनप्लस 9 स्मार्टफोन को महज 13,000 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 9 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, फोन का 12GB/256GB वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
 

OnePlus Nord CE 5G deal

OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है, जो कि ग्राहकों को ICIC Bank कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक इस फोन पर भी 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई दे रहा है। इन डील्स को OnePlus.in और Amazon  लाइव कर दिया गया है। भारत में OnePlus Nord CE 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें  6GB + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और टॉप एंड 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। यह ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में आता है।

Amazon ने जानकारी दी है कि OnePlus स्मार्टफोन पर मिलने वाला ICICI Bank कार्ड ऑफर 31 दिसंबर तक ही लागू रहने वाला है।

 



Source link

  • Tags
  • Amazon
  • oneplus
  • oneplus 9
  • oneplus 9 pro
  • oneplus nord ce
  • अमेजन
  • वनप्लस
  • वनप्लस 9
  • वनप्लस 9 प्रो
  • वनप्लस नॉर्ड सीई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular