Friday, December 17, 2021
HomeगैजेटOnePlus 8th Anniversary Sale: फ्लैगशिप OnePlus 9 सीरीज़ पर मिल रही 8,000...

OnePlus 8th Anniversary Sale: फ्लैगशिप OnePlus 9 सीरीज़ पर मिल रही 8,000 रुपये तक की छूट, जानें अन्य ऑफर्स…


OnePlus Community सेल की शुरुआत आज शुक्रवार 17 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह सेल कंपनी की 8वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित की गई है। वनप्लस कंपनी इस दौरान अपने फ्लैगशिप OnePlus 9 सीरीज़ पर 8,000 रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है। इसके अलावा, कंपनी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro खरीदने पर गेमिंग ट्रिगर्स या फिर OnePlus Band पर को भी डिस्काउंटिड कीमत में प्रदान कर रही है। मिड-रेंज OnePlus Nord स्मार्टफोन्स की बात करें, तो इस पर कंपनी 3,000 रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है। वहीं, जो ग्राहक वनप्लस के स्मार्ट टीवी लाइनअप को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें वनप्लस सेल के दौरान 8,000 रुपय तक की छूट प्राप्त होगी। यह सेल 20 दिसंबर को खत्म होगी।
 

OnePlus 9 series discounts

फ्लैगशिप OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन को सेल के तहत 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। इसमें ICICI Bank या फिर Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट व 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। ठीक इसकी तरह OnePlus 9 स्मार्टफोन को सेल के तहत 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 49,999, रुपये है। कंपनी खरीद के साथ 2,799 रुपये के OnePlus Band fitness tracker को 999 रुपये में उपलब्ध करा रही है इसकी जगह आप 899 रुपये के OnePlus Gaming Triggers को 499 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा, OnePlus 9R स्मार्टफोन पर ICICI Bank या फिर Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 39,999 रुपये से घटकर 33,999 रुपये हो जाती है।
 

OnePlus 8T discount

OnePlus 8T स्मार्टफोन वेबसाइट पर 38,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है, जिसकी असल कीमत 42,999 रुपये है। इस डिस्काउंट को किसी भी पेमेंट मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, वनप्लस 9 सीरीज़ के विपरित इस फोन को कंपनी ने किसी तरह के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट नहीं किया है।
 

OnePlus Nord discounts

OnePlus कंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition स्मार्टफोन को 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन OnePlus Community सेल में ICICI Bank या फिर Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर आप इसे महज 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 31,999 रुपये हो जाती है। रेगुलर OnePlus Nord 2 फोन को बैंक कार्ड की मदद से सेल में 29,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर भी कंपनी 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। OnePlus Nord CE 5G पर बैंक डिस्काउंट के बाद फ्लैट 1,500 रुपये की छूट मिल रही है साथ ही में यह फोन 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के बाद और भी सस्ता हो जाता है। इसे आप 24,999 रुपये की जगह महज 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
 

OnePlus Smart TV discounts

तीन वनप्लस स्मार्ट टीवी मॉडल्स को वनप्लस कम्युनिटी सेल के तहत आप भारी छूट पर खरीद सकते हैं। इसमें  OnePlus TV Y सीरीज़ की कीमत 18,999 रुपये से घटकर 16,999 रुपये हो गई है, जबकि 50 इंच OnePlus TV U1S को आप 46,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में खरीद सकते है। OnePlus TV Q1 Pro की कीमत सेल में 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 46,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा, ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
 

Other OnePlus device offers

OnePlus Watch पर सेल के दौरान 11 प्रतिशत तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिसमें वॉच को आप 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus Watch Harry Potter Limited Edition की कीमत 19,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये हो गई है। OnePlus Band वेबसाइट पर 1,499 रुपये की कीमत में लिस्ट है, जिसकी असल कीमत 2,799 रुपये है। OnePlus Band Steve Harrington Edition की कीमत 3,299 रुपये है, लेकिन इसे आप 2,999 रुपये में खरीद सकते है।

ग्राहक OnePlus Buds Pro को सेल के तहत 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 11,990 रुपये है। इस पर ICICI Bank या फिर Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। OnePlus Buds Z पर 5 प्रतिशत की छूट सेल में मिलेगी, जिसके बाद बड्स की कीमत 3,190 रुपये की जगह 2,999 रुपये होगी। कंपनी के टाइप-सी बुलेट ईयरफोन 1,299 रुपये की जगह 1,099 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। OnePlus Power Bank की कीमत 1,099 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे 899 रुपये में खरीद सकते हैं।

 



Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus 8th anniversary
  • oneplus 9 series
  • oneplus accessories
  • oneplus nord
  • oneplus sale
  • oneplus tv
  • वनप्लस 8वीं सालगिरह
  • वनप्लस 9 सीरीज़
  • वनप्लस एक्सेसरीज़
  • वनप्लस टीवी
  • वनप्लस सेल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular