वन प्लस अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बार अपने एक प्रीमियम फोन के साथ कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. इस महीने कंपनी Oneplus 10R Oneplus Nord CE 2 Lite 5G लॉन्च करने वाली है. यह दोनों ही स्मार्टफोन 28 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे. इसकी जानकारी अमेजन इंडिया पर शेयर की गई है.
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट में वहीं कैमरा सेटअप मिल सकता है जोकि वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में दिया गया है. इसके अलावा यह एक 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन होगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं इसकी बैटरी 33 वाट सुवर वोक फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आएगी. इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इसके बाद कंपनी के आने वाली प्रीमियम स्मार्टफोन Oneplus 10R 5G की बात करते हैं. इसमें कंपनी अब तक का सबसे पावरफुल चार्जर लेकर आ रही है. इसमें 150 वाट का चार्जर मिलने वाला है. वहीं इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर मिलने वाला है. इसके अलावा इसके बारे में कंपनी ने और कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है. दो नए स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी नए ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है.
कंपनी का भारत में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन oneplus 10 pro 5G है. जिसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 71999 रुपये है. इसमें क्वालकॉम स्नैपडेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इसमें 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसके साथ 80 वाट का चार्जर दिया गया है.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक OnePlus Nord CE 5G का 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 22999 रुपये है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ कंपनी 30 वाट का पावर एडप्टर देती है.
यह भी पढ़ें: 6.7 इंच की डिस्प्ले और पंच होल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, जानिए इन ऑफर्स के साथ कब है पहली सेल
यह भी पढ़ें: मोबाइल की बैटरी में आग लगने के 5 कॉमन कारण