Oneplus Launch: OnePlus 28 अप्रैल को OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds को भारत में लॉन्च करने के लिए एक इवेंट की कर रहा है. इस बीच, ब्रांड ने आने वाले स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स की पुष्टि की है. इसके अलावा, भारत में नॉर्ड सीई 2 लाइट की शुरुआती कीमत ऑनलाइन लीक हो गई थी. अब, OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite दोनों की पूरी प्राइस लिस्ट ऑनलाइन सामने आई है.
पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारत में 19,999 (बैंक ऑफर को छोड़कर) रुपये में लॉन्च किया जाएगा. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्ड सीई 2 लाइट बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये से शुरू होगा, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है.
फ्लैगशिप OnePlus 10R (80W वैरिएंट) की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 38,999 रुपये, जबकि 150W चार्जिंग वाले OnePlus 10R की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 44,999 रुपये हो सकती है. OnePlus ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि OnePlus 10R भारत में दो वेरिएंट्स – 80W और 150W में उपलब्ध होगा.
वनप्लस 10आर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8100 चिपसेट पर काम करेग और एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ आएगा. इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा. 5,000 एमएएच की बैटरी डिवाइस को 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. इन स्मार्टफोन्स का लॉन्च इवेंट 28 अप्रैल को शाम 7 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung के स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग कसे करें चालू और बंद, ये रहा पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: Google Pay अकाउंट को कैसे करें हमेशा के लिए बंद, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस