91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus TV Y1S Pro को इंडिया में OnePlus 10 Pro लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। दोनों प्रोडक्ट्स के साथ OnePlus Bullets Wireless Z2 भी लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट बताती है कि वनप्लस का अपकमिंग टीवी कुछ हद तक पिछले मॉडल्स जैसा ही दिखाई देगा, लेकिन इसमें हाई रेजॉलूशन स्क्रीन होगी।
बताया जाता है कि OnePlus TV Y1S Pro को 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया जाएगा। इसमें 4K डिस्प्ले होगा। यह स्मार्ट टीवी 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। खास बात यह है कि यह टीवी Y1S और Y1S ऐज की तरह Android TV 11 के बजाए Android TV 10 पर चलेगा। क्रोमकास्ट इसमें बिल्ट-इन होगा साथ में मिराकास्ट, वनप्लस कनेक्ट 2.0, गूगल असिस्टेंट और एमेजॉन एलेक्सा का सपोर्ट होगा।
कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करें, तो इस टीवी में डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ, 3x HDMI और 2x USB पोर्ट मिलेगा। यह डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करेगा और 24W स्पीकर से लैस होगा। बहरहाल, कंपनी ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। उम्मीद की जानी चाहिए की लॉन्च इवेंट से पहले इस टीवी के बारे में जानकारी सामने आएगी।
बात करें, OnePlus 10 Pro की, तो इसे इंडिया में ‘वॉल्केनिक ब्लैक’ और ‘एमराल्ड फॉरेस्ट’ कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। चीन में भी यह डिवाइस इन दो कलर ऑप्शंस में आती है। इसके अलावा, चीन के लिए सिरेमिक वाइट फिनिश लिमिटेड एडिशन को अलग से लाया गया है। फोन को इंडिया में 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वर्जन में बिक्री के लिए लाया जाएगा। चीन में यह डिवाइस 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आती है और इसके सिरेमिक वाइट कलर वेरिएंट में 512GB स्टोरेज और 12GB रैम दी गई है।