मयंक कुमार नामक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आगामी OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की टीज़र वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है। यह डिज़ाइन हाल ही में सामने आए रेंडर्स के समान ही है। इसके अलावा, टीज़र वीडियो के जरिए जानकारी मिलती है कि यह फोन 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, पुरानी लीक में जानकारी मिली थी कि यह फोन 4 जनवरी को लॉन्च होगा।
टीज़र वीडियो में सामने आए फोन के लुक की बात करें, तो यह पहले लीक हो चुके रेंडर्स के समान ही है। फोन के बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पुरानी लीक में जानकारी मिल चुकी है कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल में Hasselblad ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
जैसे कि हमने बताया हाल ही में फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, जहां से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। फोन taro कोडनेम वाले प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।