Saturday, January 1, 2022
HomeगैजेटOnePlus 10 Pro का टीज़र वीडियो ऑनलाइन लीक! 11 जनवरी को लॉन्च...

OnePlus 10 Pro का टीज़र वीडियो ऑनलाइन लीक! 11 जनवरी को लॉन्च हो सकता है फोन


OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसके जरिए फोन के एंड्रॉयड वर्ज़न, रैम कॉन्फिग्रेशन व प्रोसेसर की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब इस फोन का टीज़र वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जहां फोन की नई लॉन्च तारीख के साथ-साथ फोन का डिज़ाइन भी देखने को मिला है। इस टीज़र वीडियो में जानकारी दी गई है कि यह फोन 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि यह फोन 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
 
मयंक कुमार नामक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आगामी OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की टीज़र वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है। यह डिज़ाइन हाल ही में सामने आए रेंडर्स के समान ही है। इसके अलावा, टीज़र वीडियो के जरिए जानकारी मिलती है कि यह फोन 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, पुरानी लीक में जानकारी मिली थी कि यह फोन 4 जनवरी को लॉन्च होगा।

टीज़र वीडियो में सामने आए फोन के लुक की बात करें, तो यह पहले लीक हो चुके रेंडर्स के समान ही है। फोन के बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पुरानी लीक में जानकारी मिल चुकी है कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल में Hasselblad ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

जैसे कि हमने बताया हाल ही में फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, जहां से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। फोन taro कोडनेम वाले प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular