टिप्सटर Debayan Roy ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने OnePlus 10 का फ्रंट पैनल बताया है। लीक तस्वीर में कथित वनप्लस 10 फोन होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ देखा जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के बाएं किनारे पर स्थित है। हालांकि, उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में Oppo ऐप देखकर शक जताया जा रहा है कि यह फ्रंट पैनल वनप्लस 10 का नहीं बल्कि Oppo Reno 7 Pro का हो सकता है। बता दें, Oppo Reno 7 सीरीज़ भी जल्द लॉन्च होने वाली है। ओप्पो रेनो 7 प्रो के लिए लीक हो चुकी लाइव तस्वीर में भी बिल्कुल ऐसा ही फ्रंट पैनल देखने को मिला था।
हालांकि, हो सकता है कि वनप्लस 10 फोन में भी ओप्पो रेनो 7 प्रो जैसा फ्रंट पैनल दिया जाए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों OnePlus 10 Pro फोन के कथित 5K रेंडर्स, प्रमुख स्पेसिफिकेशन व कीमत तक की जानकारी को लीक हुई थी। वनप्लस 10 प्रो में अनोखा रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है, जो कि काफी हद तक Samsung Galaxy S21 और Samsung S21 FE के डिज़ाइन से मेल खाता है।
लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो फोन में 6.7 इंच LTPO Fluid2 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा, फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन की बैटरी 5000 एमएएच की हो सकती है। वहीं, फोन का डायमेंशन 163.2 mm x 73.6 mm x 8.7 mm हो सकता है।