Saturday, November 13, 2021
HomeगैजेटOnePlus 10 स्मार्टफोन में मिलेगा Oppo Reno 7 Pro जैसा फ्रंट? तस्वीर...

OnePlus 10 स्मार्टफोन में मिलेगा Oppo Reno 7 Pro जैसा फ्रंट? तस्वीर हुई लीक…


OnePlus 10 सीरीज़ पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई है, जिसमें कथित रूप से OnePlus 10 और OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। हाल ही में वनप्लस 10 प्रो के बैक पैनल की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई थी। वहीं अब लेटेस्ट लीक में कथित रूप से OnePlus 10 फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है। जैसे कि नाम से समझ आता है वनप्लस 10 सीरीज़ कंपनी की मौजूदा OnePlus 9 सीरीज़ की सक्सेसर होगी, जिसमें OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। यह फोन इस साल मार्च में लॉन्च किए गए थे।
 
टिप्सटर Debayan Roy ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने OnePlus 10 का फ्रंट पैनल बताया है। लीक तस्वीर में कथित वनप्लस 10 फोन होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ देखा जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के बाएं किनारे पर स्थित है। हालांकि, उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में Oppo ऐप देखकर शक जताया जा रहा है कि यह फ्रंट पैनल वनप्लस 10 का नहीं बल्कि Oppo Reno 7 Pro का हो सकता है। बता दें, Oppo Reno 7 सीरीज़ भी जल्द लॉन्च होने वाली है। ओप्पो रेनो 7 प्रो के लिए लीक हो चुकी लाइव तस्वीर में भी बिल्कुल ऐसा ही फ्रंट पैनल देखने को मिला था।

हालांकि, हो सकता है कि वनप्लस 10 फोन में भी ओप्पो रेनो 7 प्रो जैसा फ्रंट पैनल दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों OnePlus 10 Pro फोन के कथित 5K रेंडर्स, प्रमुख स्पेसिफिकेशन व कीमत तक की जानकारी को लीक हुई थी। वनप्लस 10 प्रो में अनोखा रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है, जो कि काफी हद तक Samsung Galaxy S21 और Samsung S21 FE के डिज़ाइन से मेल खाता है।

लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो फोन में 6.7 इंच LTPO Fluid2 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा, फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन की बैटरी 5000 एमएएच की हो सकती है। वहीं, फोन का डायमेंशन 163.2 mm x 73.6 mm x 8.7 mm हो सकता है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

इन डिवाइस पर अब नहीं चलेगा WhatsApp, चैट को ऐसे करें बैकअप

न्यूयॉर्क को Miami Coin की तरह जल्द मिलेगा अपना खुद का NYCCoin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 8 South Mystery Suspense Thriller Movies in Hindi|Murder Mystery Thriller|Movies Point|Jay Bhim

Mu B Namita Agrawal Hebi – GRAND FINALE – FULL EPISODE | Best Singing Reality Show on Sidharrth TV

मुंबई के रैपिड एक्शन फोर्स कैंप में आर्यन खान से दिल्ली NCB की SIT टीम ने की करीब 7 घंटों तक पूछताछ