Tuesday, November 16, 2021
HomeगैजेटOnePlus 10 सीरीज़ 2022 की शुरुआत में होगी लॉन्च! OnePlus 10 Pro...

OnePlus 10 सीरीज़ 2022 की शुरुआत में होगी लॉन्च! OnePlus 10 Pro के नए रेंडर्स हुए लीक…


OnePlus 10 सीरीज़ की लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि वह अब ज्यादा दूर नहीं है। OnePlus की आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ की अब चीन और यूरोप में कथित रूप से प्राइवेट टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। वनप्लस 10 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहली स्मार्टफोन सीरीज़ होगी जो कि Oppo और OnePlus के OS के साथ लॉन्च होगी। आगामी सीरीज़ के कुछ और रेंडर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं, जिसमें फोन के डिज़ाइन, कलर ऑप्शन व अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हासिल हुई है।

टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) की साझेदारी में 91Mobiles की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus 10 सीरीज़ की प्राइवेट टेस्टिंग चीन और यूरोप में शुरू हो चुकी है। टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि आगामी फ्लैगशिप सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी।

टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने Zoutons की साझेदारी में आगामी OnePlus 10 Pro के कुछ नए रेंडर्स पेश किए हैं। इन रेंडर्स में फोन का पूरा डिज़ाइन देखा जा सकता है। पुराने रेंडर्स में केवल रियर कैमरा मॉड्यूल को हाइलाइट किया गया गया था। नए रेंडर में देखा जा सकता है कि फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप बड़े आयतकार मॉड्यूल में स्थित है, जिसके किनारे पर Hasselblad की ब्रांडिंग दी गई है। वनप्लस का लोगो फोन के रियर पैनल के बीचोबीच स्थित है।

रेंडर्स के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो के फ्रंट में 6.7 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा डिस्प्ले के किनारों पर पतले बेजल्स मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है, जो कि टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है। पावर बटन फोन के दाएं किनारे पर स्थित है, जबकि वॉल्यूम रॉकर को बाएं किनारे पर जगह दी गई है। फोन में ब्लैक, लाइट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

रेंडर्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखी जा सकती है, लेकिन सिम-ट्रे और स्पीकल ग्रील मिसिंग हैं। वनप्लस 10 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 125 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, फोन का डायमेंशन 163.0×73.8×8.5mm हो सकता है।



Source link

Previous articleदुबई की सड़क पर चल पड़ा भोजपुरी गाना, लहंगा-चोली पहन ये एक्ट्रेस लगाने लगी ठुमके
Next articleInsurrection – Movie Powerful Action 2021 Full Length English latest HD New Best Action Movies
RELATED ARTICLES

स्‍नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और दमदार कैमरों के साथ 2 फोन लॉन्‍च करेगी Xiaomi !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Benefits of almonds: सूखे या भीगे? जानिए कौन से बादाम सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ…