Thursday, December 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीOnePlus 10 की ऐसी होगी डिस्प्ले, Huawei ने फोल्डेबल तो ओप्पो ने...

OnePlus 10 की ऐसी होगी डिस्प्ले, Huawei ने फोल्डेबल तो ओप्पो ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला फोन


OnePlus अपनी नई सीरिज का लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा Huawei ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वहीं ओप्पो ने भी अपना एक फोन लॉन्च किया है. कैसी है वन प्लस के आने वाले फोन की डिस्प्ले. Huawei के फोल्डेबल फोन में क्या है खास और कितनी है कीमत. वहीं ओप्पो के 3 रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरे वाला फोन कैसा है, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स.

चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक नए पोस्ट में, वन प्लस के सीईओ पीट लाउ ने खुलासा किया है कि वनप्लस 10 प्रो में एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले होगा. जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए LTPO का मतलब कम तापमान वाले पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड है और यह एक विशेष प्रकार का OLED पैनल है. यह टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को 120Hz तक रिफ्रेश रेंज देता है. यह LTPS OLED डिस्प्ले की तुलना में कम बिजली की खपत करता है.

OnePlus 10 Pro कंपनी का साल 2022 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus 10 सीरीज में नया लॉन्च किया गया Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट होगा. वहीं  वनप्लस 10 प्रो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकता है.

Oppo K9x

Oppo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन लाइनअप का अगला फोन Oppo K9x लॉन्च कर दिया है. Oppo K9x मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है. डिवाइस एक पंच-होल डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और ओप्पो की हाइपरबूस्ट मोबाइल एक्सेलेरेशन तकनीक के साथ आता है, जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन के गेमिंग प्रदर्शन को बेहतर बनाना है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

इसमें मीडियाटेक 810 प्रोसेसर केसाथ 8जीबी की रैम और 256जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत का अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. 

Huawei P50 Pocket

Huawei ने नया फोल्डेबल स्मार्टफोन P50 पॉकेट लॉन्च कर दिया है. Huawei P50 Pocket कंपनी का पहला फ्लिप फोन है, जिसे चीन में लॉन्च किया है. फोल्डेबल स्मार्टफोन एक क्लैमशेल डिजाइन को स्पोर्ट करता है और यह एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि उसने स्क्रीन पर इनोवेटिव नैनो-ऑप्टिकल फिल्म का इस्तेमाल किया है.

इसमें 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 8जीबी और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया है. इसमें 256GB और 512GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन मिल रहा है. फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा प्राइमरी कैमरा 48MP, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

 

       



Source link

  • Tags
  • huawei p50 5g
  • huawei p50 price
  • huawei p50 price in india
  • huawei p50 price philippines
  • huawei p50 pro
  • huawei p50 pro price in pakistan
  • huawei p50 release date
  • huawei p50 specs
  • Latest smartphone
  • oneplus 10 5g
  • oneplus 10 launch date in india
  • oneplus 10 price in india
  • oneplus 10 pro 5g
  • oneplus 10 pro max
  • oneplus 10 pro price in india
  • oneplus 9 pro
  • oneplus 9 pro price
  • OnePlus Smartphone
  • oppo f18 pro price in india
  • oppo india
  • oppo k3 price in india
  • oppo k5 price
  • Oppo Smartphone
  • oppo x price in india
  • smartphone
  • ओप्पो इंडिया
  • ओप्पो के 5 मूल्य
  • ओप्पो स्मार्टफोन
  • नवीनतम स्मार्टफोन
  • भारत में ओप्पो एक्स मूल्य
  • भारत में ओप्पो एफ 18 प्रो मूल्य
  • भारत में ओप्पो के 3 मूल्य
  • भारत में वनप्लस 10 की कीमत
  • वनप्लस 10 5 जी
  • वनप्लस 10 प्रो 5 जी
  • वनप्लस 10 प्रो की कीमत भारत में
  • वनप्लस 10 प्रो मैक्स
  • वनप्लस 10 भारत में लॉन्च की तारीख
  • वनप्लस 9 प्रो
  • वनप्लस 9 प्रो मूल्य
  • वनप्लस स्मार्टफोन
  • स्मार्टफोन
  • हुआवेई पी 50 प्रो
  • हुवाई पी 50 कीमत में भारत
  • हुवाई पी 50 मूल्य
  • हुवाई पी 50 रिलीज की तारीख
  • हुवाई पी50 5जी
  • हुवाई पी50 कीमत फिलीपींस
  • हुवाई पी50 प्रो कीमत पाकिस्तान में
  • हुवाई पी50 स्पेक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular