अमेज़न (Amazon) पर फैब टीवी फेस्ट (Fab TV Fest) चल रही है, जिसका आखिरी दिन कल यानी कि 14 मार्च है. सेल में टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. साथ ही अगर आप HDFC बैंक यूज़र हैं तो इसपर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यहां सेल में ग्राहक रेडमी, कोडक, रेडमी जैसे टीवी पर ऑफर मिल रहा है. टीवी की इस सेल में OnePlus के 32 इंच वाले Y सीरीज़ HD रेडी LED Smart एंड्रॉयड TV 32Y1 को 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल में सैमसंग स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 43 इंच के क्रिस्टल 4K सीरीज़ अल्ट्रा HD स्मार्ट LED टीवी को HDFC कार्ड ट्रांसैक्शन के ज़रिए 1,750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद इसे 36,990 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है.
ग्राहक Kodak 50 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV को 28% की छूट पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 30,999 रुपये हो जाती है.
55 इंच के पॉपुलर टीवी पर भी डिस्काउंट
इसके अलावा ग्राहक AmazonBasics 55 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED फायर TV पर 45% की छूट दी जा रही है, और इसके बाद इसे 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
दूसरी तरफ ग्राहक Vu के 32 इंच प्रीमियम सीरीज़ स्मार्ट टीवी 32UA पर 36% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये 12,840 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इतना ही नहीं ग्राहक Sony Bravia 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED गूगल TV को 74,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2T की कीमत लीक, ज़बरदस्त फीचर्स का भी चल गया पता)
आखिर में Redmi की बात करें तो ये 32 इंच से 55 इंच के रेंज में आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. रेडमी 32 इंच HD रेडी स्मार्ट LED TV को 14,499 रुपये और रेडमी 55 इंच 4K Ultra HD एंड्रॉयड Smart LED TV को 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |