फेस्टिव सेल खत्म होने के बाद अब अमेज़न पर आजकल हेडसेट डेज़ (amazon headset days) का प्रोग्राम चल रहा है. इस प्रोग्राम के तहत अब ग्राहक अपने पसंदीदा हेडफोन ब्रांडो को काफी सस्ते दरों पर खरीद सकते हैं. आपको बता दें अमेज़न में 20 नवंबर तक हेडसेट डेज़ चलेगी. अगर आप भी हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न की तरफ से हेडसेट डेज़ पर दिए जा रहे ऑफर का फायदा जरूर उठाएं.
आप वनप्लस, सैमसंग, आदि टॉप ब्रांडों के हेडफोन और इयरफोन इस ऑफर के अंतर्गत खरीद सकते हैं. तो चलिए आपको उन लोकप्रिय ब्रांड के बारे में बताते हैं जिन्हें आप ऑफर के तहत खरीद सकते हैं:
वनप्लस बड्स प्रो:
आप अमेज़न पर चल रहे हेडसेट डेज़ के तहत इस प्रोडक्ट को 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वनप्लस बड्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें वनप्लस ऑडियो आईडी, स्मार्ट एडेप्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और 38 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स पाए जाते हैं. इतना ही नहीं ईयरबड्स IP55 डस्ट, वाटर और स्वेट अवरोधक हैं.
जबरा अलाइट एक्टिव 75टी:
अमेज़न पर चल रही डील के तहत आप जबरा अलाइट एक्टिव 75 हेडसेट को सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये हेडसेट काफी भरोसेमंद है इसका एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन का फीचर इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता हैं. इस हेडसेट में आपको IP57 रेटिंग मिलेगी.
सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो:
अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो को अगर आप चल रही सेल हेडसेट डेज के दौरान खरीदेंगे तो आपको सिर्फ 9,990 रुपये देने होंगे. इसका इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइज़ कैंसिलिंग (एएनसी) का फीचर इसे भरोसेमंद वायरलेस ईयरबड बनाता हैं. इसमें आपको मिलती है एक ऐसी सुविधा जिससे आप नॉइज़ कैंसिलिंग और एडजस्टेबल ऐम्बीअन्ट साउंड के बीच स्विच कर सकेंगे. सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो में आपको संतुलित ध्वनि के लिए AKG द्वारा साउंड के साथ दो तरफ स्पीकर भी मिलेंगे.
रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो:
ये इस समय अमेज़न पर 1,499 रुपये में उपलब्ध है. रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो, रियलमी की तरफ से जारी किया गया एक ब्लूटूथ नेकबैंड है. इस नेकबैंड में USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाती है. इसके अन्य फीचर्स में IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस, मल्टी-डिवाइस स्विचिंग और एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसिलेशन आदि शामिल हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.