OnePlus Nord CE 2 Lite Price and Launch Date: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी अब OnePlus Nord CE 2 Lite मॉडल लॉन्च करने जा रही है. कहा जा रहा है कि ओप्पो का यह नया फोन पहले के मुकाबले काफी कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह फोन 20,000 रुपये से कम कीमत में लाया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर OnePlus Nord CE 2 Lite का डिजाइन और कुछ रिपोर्ट लीक हुई हैं. लीक हुई इमेज से पता चलता है कि नए फोन में पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. फोन के कोने गोल हैं और पावर बटन को दाईं ओर रखा गया है.
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्पेसिफिकेशन
टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल एचडी + फ्लूड डिस्प्ले दिया जाएगा. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है जो इसे भारत में एलसीडी डिस्प्ले की सुविधा के साथ आने वाला नॉर्ड सीरीज का पहला फोन होगा.
यह भी पढ़ें- मात्र 12,999 रुपये में खरीदें 50MP कैमरे वाला Realme Narzo 50, अमेजन पर होगी सेल
OnePlus Nord CE 2 Lite फोन में हुड के तहत एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC की सुविधा होगी. यह फोन 5G सपोर्ट होगा. बताया जा रहा है कि यह फोन दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB + 128GB और 8GB रैम तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें- ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo Find X5 Series 5G की प्री-बुकिंग शुरू, जानें फीचर्स और कीमत
OnePlus Nord CE 2 Lite के कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन सेंसर द्वारा हेडलाइन किए गए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके साथ में 2MP मैक्रो और 2MP मोनो सेंसर भी होगा. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oneplus, Smartphone