OnePlus Nord 2 x Pac-Man Edition के भारत में दाम और उपलब्धता
भारत में वनप्लस नॉर्ड 2 एक्स पैक-मैन एडिशन को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है और इसके दाम 37,999 रुपये हैं। यह डिवाइस Amazon और OnePlus.in के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत के साथ-साथ इस फोन को यूरोप में EUR 529 (लगभग 44,900 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। जबकि अमेरिका में इसके 12GB + 256GB वैरिएंट के दाम GBP 499 (लगभग 49,900 रुपये) हैं। वहीं अगर OnePlus Nord 2 की कीमत पर नजर डालें, तो उसका 12GB + 256GB वैरिएंट 34,999 रुपये का है। यह फोन 8GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लिया जा सकता है, जिसके दाम क्रमश : 29,999 और 27,999 रुपये हैं।
OnePlus Nord 2 x Pac-Man Edition के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस के मामले में OnePlus Nord 2 x Pac-Man Edition उस रेग्युलर मॉडल OnePlus Nord 2 के जैसा ही है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अहम बदलाव सिर्फ बैक पैनल का है, जो पैक-मैन गेम के पक-शेप्ड कैरेक्टर को दिखाता है। इसके अलावा यह फोन एक खास पैकेजिंग में आता है, जिसमें पैक-मैन सिलिकॉन केस और पैक-मैन फोन होल्डर बॉक्स में दिए गए हैं। यह फोन फ्री Red Cable Club लॉयल्टी मेंबरशिप के साथ भी आता है।
वनप्लस ने पैक-मैन डिवेलपर बंदाई नमको एंटरटेनमेंट के साथ भी पार्टनरशिप की है, ताकि पैक-मैन से प्रेरित वॉलपेपर्स, रिंगटोन्स और आइकन को OxygenOS के साथ ट्वीक किया जा सके। फैंस को खुश करने के लिए फोन में पैक-मैन 256 गेम की कॉपी भी प्री-इंस्टॉल है।
बाकी फीचर्स वनप्लस नॉर्ड 2 जैसे ही हैं। यानी फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 12GB LPDDR4x रैम है और इसे मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 1200-AI SoC की ताकत दी गई है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी मिलता है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ सोनी के IMX615 सेंसर से लैस है।
फोन में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात की जाए, तो 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट मिलते हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।