Amazon ने एक और सेल Amazon Fab Phone Fest आयोजित की है, जो 12 अप्रैल से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है. ये पांच दिन की सेल है और 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान Amazon कई फोन पर डिस्काउंट दे रहा है. इसपर कुछ डील बैंक ऑफर पर बेस्ड होते हैं. इसलिए अगर आपके पास वह कार्ड नहीं है, तो आप छूट का फायदा नहीं उठा पाएंगे. बात करें वनप्लस के लेटेस्ट फोन की तो वनप्लस नोर्ड CE2 5जी को 21,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
बता दें कि अमेज़न पर ये 23,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन SBI क्रेडिट कार्ड यूज़र को इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 21,999 रुपये हो जाती है.
OnePlus Nord CE 2 5G मोबाइल फोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो SD कार्ड के लिए स्लॉट दिया जाएगा. इससे स्टोरज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
OnePlus Nord CE 2 5G फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. मुख्य कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है.
दमदार बैटरी से लैस है फोन
नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G में MediaTek Dimensity 900 SoC की सुविधा होगी. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.USB टाइप C पोर्ट पर 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के जरिए बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो डिवाइस 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS सपोर्ट के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |