Friday, April 1, 2022
HomeखेलOn This Day: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का दंभ और सचिन ने...

On This Day: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का दंभ और सचिन ने उड़ाए पड़ोसी गेंदबाजों के होश, भूले तो नहीं!


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 30 मार्च का दिन बेहद खास है. यह वह दिन है जब भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. 11 साल पहले मोहाली में खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 29 रन से शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारत ने फाइनल में दस्तक दी. भारतीय टीम को यह अहम मुकाबला जिताने में सचिन तेंदलुकर (Sachin Tendulkar) का योगदान सबसे ज्यादा रहा. उन्होंने 85 रन की यादगार पारी खेली.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारत ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 260 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सचिन तेंदुलकर 85 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वीरेंद्र सहवाग ने 38, सुरेश रैना ने 36 और गौतम गंभीर ने 27 रन की पारी खेली. एमएस धोनी ने 25 और हरभजन सिंह ने 12 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने जब मोहम्मद शमी से पूछा… क्या तुम चौथा ओवर डालोगे? जानिए क्या मिला जवाब

LSG vs GT: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 17 करोड़ वाले खिलाड़ी को पहली गेंद पर किया आउट

 पाकिस्तान 231 रन पर ऑलआउट
पाकिस्तान को सेमीफाइनल जीतने और विश्व कप फाइनल में एंट्री करने के लिए 261 रन बनाने थे. लेकिन पूरी टीम 49.5 ओवर में 231 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल हक ने 56, मोहम्मद हफीज ने 43, और उमर अकमल ने 29 रन की पारी खेली. कामरान अकमल 19, शाहिद अफरीदी 19 और यूनिस खान 13 रन बनाकऱ आउट हुए. भारत की तरफ से जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच की खास बात यह है कि इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद थे.

सचिन के विकेट पर विवाद
इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. अंपायर इयान गूल्ड ने उन्हें आउट दे दिया. सचिन ने रेफरल लिया. मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभा रहे बिली बोडेन ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले को लेकर क्रिकेट फैंस दो धड़ों में बंटे नजर आए. कुछ का कहना था कि सचिन आउट थे. जबकि कुछ सचिन को नॉटआउट मान रहे थे.  वर्षों बाद इयान गूल्ड ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मै आज भी सचिन के उस वीडियो को देखूंगा तो मैं उन्हे आउट ही दू्ंगा.

Tags: India Vs Pakistan, On This Day, Sachin tendulkar, World Cup 2011



Source link

  • Tags
  • cricket news
  • cricket news in hindi
  • cricket world cup 2011
  • ind vs pak
  • india vs pakistan
  • on this day
  • Sachin Tendulkar
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011
  • भारत बनाम पाकिस्तान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular