Thursday, January 20, 2022
HomeखेलOn This Day: भारत की यंग ब्रिगेड ने गाबा में तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया...

On This Day: भारत की यंग ब्रिगेड ने गाबा में तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया का घमंड, ‘कप्‍तान’ अजिंक्‍य रहाणे के नाम दर्ज हुई थी सबसे बड़ी जीत


नई दिल्‍ली. 19 जनवरी… ये वो तारीख है, जिसे कोई भी भारतीय खेल प्रेमी नहीं भूल सकता. आज से ठीक सालभर पहले भारत ने गाबा (Gabba Test) में इसी दिन ऑस्‍ट्रेलिया के घमंड (India vs Australia) को चकनाचूर कर दिया था. भारत की यंग ब्रिगेड ने गाबा के मैदान पर 32 सालों से चली आ रही ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत को 19 जनवरी 2021 को खत्‍म कर दिया था. भारत की ये सबसे बड़ी जीत अजिंक्‍य रहाणे के नाम दर्ज हुई थी.

दरअसल गाबा टेस्‍ट में टीम की अगुआई अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने की थी और इस मैच को भारत ने 3 विकेट के अंतर से जीता था. इसी के साथ भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था. इसके बाद से उसे इस मैदान पर कभी हार नहीं मिली थी.

गिल, पुजारा और पंत का कमाल 

इस ऐतिहासिक मुकाबले की बात करें तो इस मैच में भारत की यंग ब्रिगेड ने कमाल किया था. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने सामने 328 रनों का लक्ष्‍य रखा था. भारत की तरफ से चौथी पारी में शुभमन गिल ने 91, चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नाबाद 89 रन बनाए.

Baby एबी डिविलियर्स को वर्ल्ड कप में कोई नहीं रोक पा रहा, शतक जड़ा, लगातार तीसरे मैच में मचाया कोहराम

U19 WC: पहले ठोके तूफानी 93 रन, फिर लिए 3 विकेट, कप्‍तान ने इंग्‍लैंड को दिलाई 106 रन से जीत

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 336 रन ही बना पाई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान पर लगाम कस के रखा और 294 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस तरह से ऑस्‍ट्रेलिया भारत को जीत के लिए 328 रन का ही लक्ष्‍य दे पाई, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.

Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, India vs Australia, On This Day



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular