26 अगस्त को है Xiaomi का बड़ा इवेंट! Mi 5X स्मार्ट TV के साथ लॉन्च होंगे कई खास प्रोडक्ट


शियोमी 26 अगस्त को होने वाले अपने स्मार्टर लिविंग इवेंट (Smarter Living Event) में अपने नए स्मार्ट टीवी Mi TV 5X को पेश करेगी. Mi अपने इस इवेंट को 26 अगस्त को 12 बजे को शुरू करेगा. इस इवेंट के लिए कंपनी ने Mi बैंड 6 और Mi नोटबुक को लॉन्च करने की खबर पहले ही कंफर्म कर दी है. अब कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी Mi TV 5X को भी इसी इवेंट में लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी की स्मार्ट टीवी 2019 में लॉन्च हुई स्मार्ट टीवी 4X की अगली सीरीज़ है. हालांकि कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये स्मार्ट टीवी इंडिया फर्स्ट डिवाइस है.

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर किए गए स्मार्ट टीवी के टीज़र पोस्टर से पता चला है कि ये स्मार्ट टीवी मेटालिक केस के साथ आएगा. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी कि ऑडियो पार्ट बेस्ट होगा क्योंकि टीज़र में इस टीवी के साथ बेस्ट डॉल्बी साउंड देने का दावा किया है.

(ये भी पढ़ें- पहले से और भी सस्ता मिल रहा है 7 हज़ार से भी कम कीमत वाला दमदार फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी)

इसके अलावा ये स्मार्ट टीवी PatchWall UI के नए जनरेशन पर बेस्ड होगा और स्मार्ट टीवी में पावरफुल गूगल असिस्टेंट सपोर्टेड माइक दिया जाएगा.

इसके अलावा कंपनी ने अपने इस इवेंट में Mi बैंड 6 को लॉन्च करने की खबर को कंफर्म किया है. इससे पहले कंपनी ने इस साल मार्च में अपने देश चीन में लॉन्च किया था, जहां पर इस स्मार्टवॉच की कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 2500 रुपये थी.

(ये भी पढ़ें-Jio, Airtel और BSNL के बेस्ट इंटरनेट प्लान! कम कीमत में मिलेगी 200Mbps की स्पीड और कई फायदे)

लॉन्च होगी स्पेशल एडिशन वॉच
इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया था जहां पर इसकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 3,000 रुपये थी. इसके अलावा कंपनी अपने Mi नोटबुक को भी इस इवेंट में लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने इस आने वाले लैपटॉप का एक फीचर बताया है जिसमें बताया गया है कि इस लैपटॉप में एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज़ 6 में अल्मीनियम एलाय बॉडी दिया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: