Monday, January 10, 2022
HomeसेहतOmicron's Sibling BA.1: अब ओमिक्रॉन के भाई का कहर! तेजी से...

Omicron’s Sibling BA.1: अब ओमिक्रॉन के भाई का कहर! तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा ये नया वेरिएंट


नई दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में इंडियन सार्स कोव-2 जीनोम कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर दावा किया है कि मूल ओमिक्रॉन (B.1.1.529) के भाई की तरह सब-लीनिएज (Sub-lineage) या स्ट्रेन BA.1 तेजी के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) और देश के अन्य हिस्सों में डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है. दरअसल, ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीन स्वरूप है या तीन स्ट्रेन है. इसे हम तीन भाई (Siblings) की तरह मान सकते हैं. ओमिक्रॉन का मूल स्वरूप B.1.1.529 है जबकि इसके तीन भाई या तीन स्ट्रेन का नाम BA.1, BA.2 और BA.3 है. ये सभी ओमिक्रॉन कुल के ही हैं. कोविड पोजिटिव सैंपल के जीनोमिक सीक्वेंस पर काम कर रहे डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इनमें से BA.1 स्वरूप तेजी से डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है.

सभी स्ट्रेन को ओमिक्रॉन पॉजिटिव ही माना जाता है
वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब लीनिएज भी हैं BA.2 और BA.3. लेकिन BA.1 स्ट्रेन की उपस्थिति मूल स्ट्रेन की तुलना में कहीं ज्यादा है. चूंकि ये सभी स्ट्रेन या सब लीनिएज एक ही कुल के हैं इसलिए इन सभी को ओमिक्रॉन पॉजिटिव के रूप में ही जाना जाता है. वैज्ञानिक ने बताया कि इन तीनों सब लीनिएज के जीनोमिक सीक्वेंस टेस्ट में हमने BA.2 को भी कुछ सैंपल में पाया है लेकिन सबसे ज्यादा BA.1 सब लीनिएज ही मिले. दूसरी ओर भारत में ओमिक्रॉन के BA.3 स्ट्रेन का पता अब तक नहीं लगा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन के जीनोमिक सीक्वेंस में 99 प्रतिशत BA.1 सब लीनिएज ही है.

सबसे ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन को अब तक के सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है. देश में तीसरी लहर के साथ ही ओमिक्रॉन की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचने की जरूरत भी कम पड़ रही है. इंडियन सार्स कोवि-2 जीनोम कंसोर्टियम SARS CoV-2 की पूरे देश में जीनोमिक निगरानी रखता है. इसके अलावा जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं, वहां जिला स्तर पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करता है. इनमें महाराष्ट्र और केरल प्रमुख राज्य है जहां पर कंसोर्टियम विशेष निगरानी रखता है.

Tags: Corona, Health, Omicron



Source link

  • Tags
  • Corona new cases
  • Corona new Variant
  • corona omicron variant
  • Crona new variant deltacron
  • Omicron new cases
  • omicron sibling BA1
  • ओमिक्रॉन का भाई बीए1
  • कोरना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन
  • कोरोना के नए वेरिएंट का नाम कैसे रखा जाता है
  • नए वेरिएंट का नाम क्या है
  • नया वेरिएंट डेल्टाक्रोन कितना खतरनाक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular