Tuesday, December 21, 2021
HomeसेहतOmicron Cases: इस जगह अस्पतालों में नहीं बचे खाली बेड, जानें आपके...

Omicron Cases: इस जगह अस्पतालों में नहीं बचे खाली बेड, जानें आपके राज्य का क्या है हाल?


Omicron Coronavirus Update: भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और देखते-देखते आंकड़ा 200 के पार चला गया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ जगह के अस्पतालों में ओमिक्रॉन के कारण बेड खाली नहीं बचे हैं. यह हालात दुनिया के सबसे शक्तिशाली और विकसित देश अमेरिका के हैं. भारत में भी एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है कि फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. आइए इस बारे में पूरी जानकारी जानते हैं.

अमेरिका में इस जगह भर चुके हैं अस्पताल
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, अमेरिका में ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल रहा है और सीडीसी ने इसे डोमिनेंट वैरिएंट (Dominant Variant in America) घोषित कर दिया है. मतलब है कि अमेरिका में यह ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे तेजी से फैल रहा है और इसने डेल्टा वैरिएंट को भी पीछे छोड़ दिया है. एनवाई टाइम्स के मुताबिक, मिडवेस्ट और नॉर्थईस्ट के अस्पतालों में ना के बराबर खाली जगह बची हुई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी काफी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए घर में करें इस चीज का धुआं, मोदी सरकार ने खुद बताया तरीका

Omicron cases in India: भारत में ओमिक्रॉन के मामले कितने हैं?
PIB के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 200 हो गए हैं. वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उड़ीसा में भी ओमिक्रॉन के 2 मामले आ चुके हैं. जिसके बाद यह आंकड़ा 200 के पार जा चुका है. हालांकि, इसको लेकर कोई सरकारी बयान नहीं आया है. आइए, राज्यों के मुताबिक ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा जानते हैं.

  • महाराष्ट्र – 54
  • दिल्ली- 54
  • तेलंगाना- 20
  • कर्नाटक- 19
  • राजस्थान- 18
  • केरल- 15
  • गुजरात- 14
  • उत्तर प्रदेश- 2
  • आंध्र प्रदेश- 1
  • चंडीगढ़- 1
  • तमिलनाडु- 1
  • पश्चिम बंगाल- 1

ये भी पढ़ें: Coronavirus Omicron in India: ये हैं ओमिक्रॉन से जुड़े 8 बड़े सवाल, जिनका जवाब चाहता है हर भारतीय, मुख्य लक्षणों का भी खुलासा

कोरोना से लड़ाई में क्या है भारत की स्थिति
पीआईबी के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 79,097 रह गया है, जो कि 574 दिनों में सबसे कम है. वहीं, भारत में अबतक वैक्सीन की 138.35 करोड़ डोज लग चुकी हैं और 66.61 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • Omicron Cases in India
  • omicron coronavirus update
  • omicron latest update
  • omicron news
  • omicron tally india
  • symptoms of omicron
  • vacant bed in hospitals
  • अस्पताल में खाली बेड
  • ओमिक्रॉन की खबर
  • ओमिक्रॉन की लेटेस्ट न्यूज
  • ओमिक्रॉन के लक्षण
  • ओमिक्रॉन कोरोनावायरस अपडेट
  • भारत में ओमिक्रॉन के मामले
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular