Coronavirus Update: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने काफी तेजी से फैलना शुरू कर दिया है. दुनिया के कई देशों में ओमिक्रोन से लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि ओमिक्रोन को डेल्टा के मुकाबले कम घातक बताया जा रहा है लेकिन इसकी संक्रमण क्षमता कई गुना अधिक है. इसके अलावा ओमिक्रोन से रिकवरी के बाद भी व्यक्ति के अंदर इसके कुछ लक्षण आपको परेशान कर सकते हैं.
Health Tips: कोरोना में ज्यादा काली मिर्च खाना हो सकता है सेहत के लिए हानिकारक, जानिए नुकसान
एक स्टडी के अनुसार ओमिक्रोन वेरिएंट के आठ नए लक्षणों में पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना भी शामिल है. जब दक्षिण अफ्रीका में इस नए वेरिएंट का पता लगा था तभी इसके लक्षणों की भी जानकारी हुई थी क्योंकि डॉक्टर्स के पास पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या वाले मरीज पहुंच रहे थे जो कि ओमिक्रोन से संक्रमित थे.
बताया गया है कि ओमिक्रोन से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इस दर्द की समस्या देखी जा रही है. एक्सपर्ट के अनुसार कोविड के लक्षण हल्के जरूर हैं लेकिन ये लंबे समय तक बने रहने की संभावना को जाहिर करते हैं. WHO ने भी ओमिक्रोन के बारे में कहा, ‘ओमिक्रोन एक सामान्य सर्दी-खांसी की तरह नहीं है, यह इससे कई ज्यादा प्रभावी है.’
Omicron Variant: Covid-19 को हल्के में लेने की ना करें गलती, खानपान में करें ये आसान से बदलाव
हो सकते हैं ये लक्षण
ओमिक्रोन वेरिएंट में आपको हल्का बुखार, गले में खराश, शरीर में अत्यधिक दर्द, रात में पसीना आना, नाक बहना, छींक आना, उल्टी और भूख न लगना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं. हालांकि इस वेरिएंट में डेल्टा में दिखने वाले लक्षणों में से जैसे- स्वाद और सुगंध की हानी के संकेत नहीं देखे जा रहे हैं. आपको इससे सचेत रहने की जरूरत है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )