नई दिल्ली. राइडिंग ऐप ओला (OLA) ने बेंगलुरु में किराना, पर्सनल केयर और पालतू जानवरों की देखभाल वाले प्रोडक्ट्स की तेजी से डिलीवरी की सर्विस पायलट बेसिस पर शुरू की है. इसी के साथ ओला ने फास्ट डिलीवरी मुहैया कराने वाले ई-कॉमर्स सेगमेंट, क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) में एंट्री कर ली है.
ऐप के जरिए राइड सर्विस मुहैया कराने वाली यह कंपनी इस पायलट सर्विस के साथ इस तरह की डिलीवरी के क्षेत्र में प्रवेश कर रही है. सूत्रों ने कहा कि ओला बेंगलुरु में पायलट बेसिस पर अपना ‘ओला स्टोर’ (Ola Store) शुरू कर रही है, जो कुछ प्रमुख इलाकों से शुरू हो रहा है. कंपनी आने वाले महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करेगी.
ये भी पढ़ें- ₹25,000 लगाकर शुरू करें यह कारोबार, हर महीने 3 लाख रुपये की होगी कमाई, सरकार देगी 50% सब्सिडी
सूत्रों ने कहा कि इस सेवा का लक्ष्य 15 मिनट से कम समय में डिलीवरी करना है. इस बारे में संपर्क करने पर ओला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने कहा कि यह सर्विस ओला ऐप पर उपलब्ध है और बेंगलुरु में चुनिंदा ग्राहकों के लिए शुरू की जा रही है.
आईपीओ से पहले कंपनी मुनाफे में आई
ओला की पैरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज (ANI Technologies) ने वित्त वर्ष 220-21 में 89.92 रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया है. हालांकि कंपनी की आय 65 फीसदी घटकर 689.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एएनआई टेक्नोलॉजीज द्वारा जमा कराए गए नियामकीय दस्तावेजों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में उसने एकल आधार पर 89.82 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 610.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.