Ola ने जानकारी दी है कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक अपने स्कूटर्स को मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं, लेकिन इसमें शर्त यह है कि अपग्रेड केवल हार्डवेयर के लिए है, सॉफ्टवेयर के लिए नहीं। यदि ग्राहक S1 Pro में मौजूद सॉफ्टवेयर को भी अनलॉक करना चाहते हैं, तो उन्हें 30,000 रुपये अलग से देने होंगे।
अब यदि आप सोच रहे हैं कि हार्डवेयर में दोनों मॉडल में कितना अंतर है, तो बता दें कि Ola S1 मॉडल 2.98kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जबकि Pro मॉडल में 3.97kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। इससे रेंज में अंतर आता है। अन्य अंतर फीचर्स में है, जिसमें सॉफ्टवेयर की मुख्य भूमिका है। Ola S1 Pro मॉडल में Hyper Mode मिलता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं दिया गया है। इसके अलावा, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी हैं। यदि S1 यूज़र इन सभी फीचर्स को चाहता है, तो उसे 30 हज़ार रुपये का एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा।
बता दें, Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.3 लाख रुपये है। यदि S1 ग्राहक 30 हज़ार रुपये की पेमेंट करते हैं, तो उन्हें उनका स्कूटर S1 Pro मॉडल के बराबर पड़ेगा।
Ola S1 Pro की रेंज कंपनी के दावे अनुसार, 181 km है। इसकी बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में 4 घंटे 48 मिनट का समय लगता है। साथ ही, कंपनी का दावा है कि यह 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। जबकि, स्टैंडर्ड Ola S1 की रेंज 121 km है और टॉप स्पीड 90 km है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।