Ola Electric Scooter Delivery: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी पूरे भारत में डिलीवरी ना होकर चुनिंदा शहरों में ही की जा रही है. चेन्नई और बेंगलुरु के 100 ग्राहकों को सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सौंपने के बाद कंपनी अब मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापट्टनम में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने वाली है. ओला इलेक्ट्रिक ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro और OLA S1 लॉन्च किए थे.
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर, भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट इस बात की जानकारी दी है. इउन्होंने डिलीवरी मिलने के बाद खुश ग्राहकों की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. Ola स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हुई है.
सरकार ने लॉन्च किया नई गाड़ियों का BH Series रजिस्ट्रेशन मार्क, जानें क्या होगा फायदा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड में है. आप महज 499 रुपये जमा करके इन स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आप इस स्कूटर को महज 2,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट www.olaelectric.com पर विजिट करना होगा.
OLA S1 Pro और OLA S1 माइलेज
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 और ओला S1 Pro मेंको नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. ओला एस1 में 2.98 किलोवाट बैटरी पैक है और ओला एस1 प्रो स्कूटर में 3.97 किलोवाट बैटरी पैक है. ओला S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ओला S1 प्रो को एक चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Ola scooter price)
ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 (OLA S1 Price) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro Scooter Price) नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है. महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है. अगर ओला एस1 प्रो की बात करें तो महाराष्ट्र में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter, Ola ride, Scooter