नई दिल्ली. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी कंपनी के मूल्यांकन को बढ़ाकर 37 हजार करोड़ कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसने इसके जरिए 1,490.5 करोड़ जुटाए हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स (Tekne Private Ventures), एल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड (Alpine Opportunity Fund), एडलवाइस (Edelweiss) समेत अन्य फर्मों से जुटाया है.
ओला इलेक्ट्रिक की सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. कंपनी पूरी दुनिया के लिए भारत से अत्याधुनिक विनिर्माण चला रही है.
अग्रवाल ने बताया कि ओला एस1 (Ola S1) के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव किया है. अब हम अपने इनोवेटिव उत्पादों को बाइक के साथ-साथ कारों सहित अधिक टू व्हीलर कैटेगरी में लाने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा- मैं निवेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और ईवी क्रांति को भारत से दुनिया तक ले जाने के लिए उनके साथ साझेदारी करने की आशा करता हूं.
ओला द्वारा पिछले साल सितंबर में फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक और अन्य से 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे. उस वक्त ओला इलेक्ट्रिक की वैल्यूएशन करीब 3 अरब डॉलर थी. ओला इलेक्ट्रिक ने पहले टाइगर ग्लोबल और मैट्रिक्स इंडिया जैसे अन्य निवेशकों से फंडिंग जुटाई थी. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल जुलाई में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 10 साल के पीरियड के लिए डेट फाइनेंसिंग समझौते की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- अपनी कार को इस तरह बनाइए इलेक्ट्रिक, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए; जानिए कितना होगा खर्च
यह फंड ऐसे समय में आया है, जब ओला इलेक्ट्रिक अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए, जबकि ज्यादा पावरफुल S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है. फंडिंग से ओला की ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है, जिसका लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माण प्लांट बनने का है. यह प्लांट 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार देती है और विश्व स्तर पर सबसे बड़ी महिलाओं के कारखाने में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric Vehicles, Ola ride