Thursday, December 30, 2021
HomeगैजेटOla इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इन पेट्रोल पंप पर फ्री में करें चार्ज

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इन पेट्रोल पंप पर फ्री में करें चार्ज


Ola Electric ने इस साल 15 अगस्त को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च कर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में क्रांति की शुरुआत की ओर इशारा कर दिया था। कंपनी द्वारा जारी किए गए बुकिंग के आंकड़े से यह भी साफ हो गया था कि Ola S1 और S1 Pro को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही कंपनी ने भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का वादा भी किया था, और अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने इसकी शुरुआत कर दी है। Ola Electric ने अब Bharat Petroleum के पेट्रोल पंप्स पर अपने हाइपरचार्जर (Hypercharger) स्टेशन स्थापित करने शुरू कर दिए हैं।

Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भारत के कई शहरों में मौजूद Bharat Petroleum के पेट्रोल पंप्स पर हाइपरचार्जर लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “हाइपरचार्जर रोल आउट सभी शहरों में शुरू हो गया है। प्रमुख BPCL [पेट्रोल] पंप्स के साथ-साथ आवासीय परिसरों में भी।” इसके अलावा, भाविश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि कंपनी अगले साल के अंत तक 4000 से ज्यादा स्टेशन स्थापित करेगी।
 

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि देशभर के कई BPCL पेट्रोल पंप्स पर लगे इन हाइपरचार्जर के जरिए लोग अपने Ola S1 व S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं। फ्री चार्ज की अवधी छह महीनों के लिए है। अग्रवाल लिखते हैं “हम [हाइपरचार्जर को] पूरे भारत में स्थापित कर रहे हैं और इन्हें 6-8 हफ्तों में चालू कर देंगे। ये सभी ग्राहकों के लिए जून 2022 के अंत तक उपयोग के लिए मुफ्त रहेंगे।” 

ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी देश के 400 शहरों में Hypercharger का नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है। इस तरह के 1 लाख चार्जर इंस्टॉल करने की योजना बनाई गई है। हाइपरचार्जर के जरिए Ola Electric Scooters को मात्र 18 मिनट में 75 KM की दूरी तय करने लायक चार्ज किया जा सकता है। निश्चित तौर पर कंपनी का यह कदम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदारों की संख्या को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • ola electric s1
  • ola electric s1 pro
  • ola electric s1 pro scooter price in india
  • ola electric scooters
  • ola hypercharger
  • ओला इलेक्ट्रिक
  • ओला इलेक्ट्रिक ई स्कूटर
  • ओला इलेक्ट्रिक हाइपरचार्जर
Previous articleRealme की 5G एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे तेज रफ्तार
Next article30 दिसंबर को इन राशियों को धन और सेहत का रखना होगा ध्यान, जानें राशिफल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular