भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल विकसित करने की योजना को अगले साल शुरू करने की पुष्टि एक ट्वीट के जरिए की। बता दें कि हाल ही में एक ब्लॉग के जरिए अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि Ola आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल व ‘किफायती’ ई-स्कूटर बनाने की योजना बना रही है। हालांकि, उन्होंने समय सीमा का ज़िक्र नहीं किया था। उसी खबर को लेकर किए गए एक ऑटोमोबाइल ब्लॉग के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अग्रवाल ने पुष्टि की है कि कंपनी की यह योजना अगले साल शुरू हो सकती है।
जैसा कि हमने बताया, 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किए गए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस स्कूटर का एक वेरिएंट S1 Pro के नाम से आता है। Ola ने इन दोनों की बुकिंग को सितंबर में खोला था, जिसके बाद कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपये कीमत के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) बेचे जाने की पुष्टि की। यह सेल का आंकड़ा मात्र दो दिनों का था। हाल ही में, कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की टेस्ट राइड सुविधा भी शुरू की है।
मार्केट में इस जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में प्रोड्क्शन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख यूनिट सालाना करने की जानकारी भी दी थी। शायद यही कारण है कि कंपनी को भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में काफी क्षमता दिखाई दे रही है और कंपनी अब ई-बाइक और किफायती ई-स्कूटर बनाने पर विचार कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।