नई दिल्ली. गुरुग्राम बेस्ड ओकिनावा ऑटोटेक ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ओखी 90 (Okhi 90) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स शोरूम, फेम II सब्सिडी के बाद) तय की गई है. ओखी 90 में कई स्टाइलिंग हाइलाइट्स और नए फीचर्स दिए गए हैं. iPraise+ और Praise Pro के बाद यह कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूर सेगमेंट में पॉपुलर ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro), एथर 450एक्स (Ather 450X) और टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) जैसे स्कूटरों का कड़ी टक्कर देगा. ओकिनावा का ओखी-90 देशभर के ओकिनावा डीलरों और गैलेक्सी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने Okinawa Okhi 90 की बुकिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- इन दिन लॉन्च होगा Komaki का हाई स्पीड e-scooter, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 220km की रेंज
ये मिलेंग कलर ऑप्शन
ओकिनावा ओखी 90 चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर रेड, व्हाइट, ब्लू और ग्रे रंग में उपलब्ध है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पहली बार इस स्कूटर में 16-इंच एल्यूमीनियम एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं. इसे कंपनी ने युवाओं के टारगेट करते हुए इसे फाफी स्टाइलिंग लुक दिया है.
160 किमी रेंज
ओखी 90 में 3800-वाट मोटर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 160 किमी से ज्यादा की रेंज देने में कैपेबल होगा. ओखी 90 में 72V 50 AH लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है, जो स्वैपबल है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Maruti Suzuki लॉन्च करेगी दो नई 7 सीटर SUVs, Kia और Hyundai को देंगी टक्कर
मिलेगा कीलेस स्टार्ट फीचर
इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकंड में शून्य से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इसमें 40-लीटर का बूट स्पेस भी है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है. इसे दो राइडिंग मोड दिए गए हैं. पहला इको, जो 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड देता है, वहीं स्पोर्ट्स मोड से अपनी पूरी क्षमता तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें नॉब-स्टाइल ऑटोमैटिक कीलेस स्टार्ट फीचर भी दिया गया है.
कनेक्टेड फीचर्स
ओकिनावा ऑटोटेक के इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं और इस लिस्ट में म्यूजिक प्ले कंट्रोल, व्हीकल बैटरी चार्ज स्टेटस, जियो-फेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल ऑप्शन, ट्रिप हिस्ट्री, ड्राइवर स्कोर, स्पीडिंग अलर्ट, नेविगेशन शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bike news, Electric Scooter, Electric Vehicles