Okinawa ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए अकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्प्लिट टेल लाइट को टीज़ किया है। ये तीन पार्ट्स में बंटी हुई है। इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की हेडलाइट को भी टीज़ किया था, जिसमें एक बड़े हेडलैम्प के साथ दो छोटे DRL प्रतीत होते हैं। कंपनी ने टीज़र के जरिए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph होगी।
इतना ही नहीं, लेटेस्ट टीज़र पोस्ट में Okinawa ने दावा किया है कि Okhi 90 में किसी भी भारतीय स्कूटर के मुकाबले सबसे बड़े रिम होंगे। इससे पहले कंपनी के सह-संस्थापक, जीतेंद्र शर्मा (Jeetender Sharma) ने जानकारी दी थी ओखी 90 ई-स्कूटर की फुल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर होगी, और शुरुआत के एक घंटे में इसका बैटरी पैक शून्य से 70 या 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसे फुल चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लगेगा। स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कनेक्टिड व्हीकल फीचर्स से भी लैस होगा।
इसे भी पढ़ें: China Busts First Hidden Crypto Mining Centre in Guangdong as Energy, Environmental Concerns Intensify
शर्मा ने यह भी दावा किया था कि जो प्रोडक्ट आ रहा है, उसमें जबरदस्त सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी शामिल होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कनेक्टेड व्हीकल फीचर से लैस होगा। बैटरी स्वैपिंग को लेकर शर्मा ने कहा था कि बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी ईवी उद्योग को बढ़ने में मदद करेगी और इससे ओकिनावा भी बढ़ेगा। मौजूदा ओकिनावा प्रोडक्ट्स में सभी हटाने योग्य बैटरी हैं। आप बैटरी निकाल सकते हैं और इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। यह मोबाइल चार्ज करने जैसा है। इन प्रोडक्ट्स की भी यही अवधारणा है।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।