Saturday, December 25, 2021
HomeगैजेटOkaya ने लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Faast, 1999 रुपये में होगी बुकिंग,...

Okaya ने लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Faast, 1999 रुपये में होगी बुकिंग, जानें फीचर्स


ग्रेटर नोएडा में चल रहे EV Expo 2021 में तमाम कंपनियां अपने लेटेस्‍ट मॉडल अनवील कर रही हैं। इंडियन इलेक्ट्रिक वीकल (EV) स्टार्टअप ‘ओकाया इलेक्ट्रिक वीकल’ ने भी हाई-स्‍पीड ई-स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है। 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्‍च किए गए इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का नाम फास्ट (Faast) है। ओकाया ने इस ई-स्कूटर की बुकिंग 1,999 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू की है। ओकाया इलेक्ट्रिक वीकल की ऑफ‍िशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर बुकिंग की जा सकती है।

ओकाया Faast एक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी के साथ पैक किया गया है। EV स्टार्टअप ओकाया का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह ई-स्कूटर कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इस ई-स्‍कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक भी जा सकती है, जो इसके यूज पर निर्भर करती है।
 

ओकाया Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटे के आसपास है। 

ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर अंशुल गुप्ता का कहना है कि ओकेया Faast ई-स्कूटर के साथ हम मार्केट में हाई परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक वीकल्‍स की भारी डिमांड को टार्गेट कर रहे हैं। ओकाया पावर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ओकेया भारत को 100 प्रतिशत EV देश बनाने के लिए समर्पित है।  ओकाया EV के AVP पूरन सिंह नेगी ने कहा कि हम मार्केट में उभरती डिमांड के बड़े हिस्से पर काबिज होना चाहते हैं।

Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही ओकाया ने इस एक्सपो में अपनी ई-मोटरसाइकिल फेराटो (Ferrato) को भी पेश किया, जो जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है। इसके अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। Ferrato को 2 किलोवाट मोटर और 3 किलोवाट बैटरी के साथ पैक किया जाएगा। दावा है कि इससे यह बाइक 80-90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड देगी और सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक की रेंज देगी।

कंपनी का दावा है वह सबसे तेजी से बढ़ने वाला डोमेस्टिक EV ब्रैंड बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने अपनी स्‍थापना के महज 6 महीनों में देशभर में 225 से अधिक डीलर तैयार कर लिए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • electric scooter
  • EV
  • ev expo
  • ev expo 2021
  • ev expo greater nodia
  • launch
  • okaya
  • okaya electric scooters
  • okaya ev
  • okaya faast
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • ईवी
  • ईवी एक्‍स्‍पो
  • ईवी एक्‍स्‍पो ग्रेटर नोएडा
  • ओकाया
  • ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • ओकाया फास्‍ट
  • ओकााया ईवी
  • लॉन्च
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular