Wednesday, November 3, 2021
HomeखेलNZ vs SCO T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16...

NZ vs SCO T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से दी मात


Image Source : AP
NZ vs SCO T20 World Cup 2021 New Zealand beat Scotland by 16 runs

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को सुपर 12 में यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से माइकल लीस्क (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलताएं मिली। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही, उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसार पर 48 रन बनाए। इस दौरान, काइल कोएत्जेर चार चौके की मदद से 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्ज मुन्सी (22) और मैथ्यू क्रॉस (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस बीच, न्यूजीलैंड के गेंदबाज स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढाहने लगे। जिसके कारण एक के बाद एक विकेट आउट होते चले गए। टीम का स्कोर 15 ओवरों में 100 के पार पहुंच सका। वहीं, कैलम मैकलियोड (12) रन बनाकर अपनी विकेट झोली में दे दी।

चौथे नंबर पर आए रिची बेरिंगटन ने कुछ शॉर्ट खेल तेज गति से रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। टीम फिर भी जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी और 18 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जिसके बाद लीस्क ने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाए और क्रिस ग्रीव्स (8) नाबाद रन बनाए। जिससे स्कॉटलैंड पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत संतोषजनक रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए। इस दौरान, डेरिल मिचेल (13) और केन विलियमसन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद आए डेवोन कॉनवे (1) रन बनाकर सस्ते में निपट गए।

पांचवें स्थान पर आए फिलिप्स ने गुप्टिल के साथ मिलकर एक लंबी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, गुप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में 100 के पार रन पहुंचा दिया। इसके बाद 19वें ओवर मे तेज गति से रन बनाने के चक्कर में फिलिप्स एक चौके की मदद से 37 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए।

इस ओवर में गुप्टिल भी छह चौके और सात छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। इसके बाद जेम्स नीशम (10) और मिशेल सेंटनेर (2) रनों के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 172 रनों तक पहुंच पाया। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मार्क वाट को एक विकेट मिला।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular