आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था लेकिन बावजूद उसका बचाव नहीं कर पाए।
फाइनल में मिली इस करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान काफी निराश नजर आए और कहा, हमें जैसी शुरुआत मिली थी उसके बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि साझेदारी निभाते हुए स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करें, जो हमने किया भी लेकिन श्रेय देना होगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को जिन्होंने इस चेज को आसान बना दिया है।
यह भी पढ़ें- NZ vs AUS : टी-20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद भावुक हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच और खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ”मुझे अपनी टीम पर गर्व है जो इस अभियान में यहां तक पहुंचे और विपरित परिस्थितियों में भी ख़ुद को ढालते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा ये अभियान ख़त्म हुआ और अब हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे कार्यक्रमों के लिए खुद को तैयार करेंगे, जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है।
आपको बता दें कि इस मैच में खुद कप्तान विलियमसन ने 48 गेंद में दमदार 85 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
यह भी पढ़ें- NZ v AUS : फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 वर्ल्ड कप चैंपियन
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 7 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट गंवाकर 173 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया