नमस्कार! इंडिया टीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है। इससे पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 521/6 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान टॉम लैथम के 252 रनों का योगदान रहा। वहीं, डेवान कॉनवे ने 109 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 126 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 13.2 ओवर में 43 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।