Highlights
- अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 19 साल की हो गई हैं।
- इस मौके पर काजोल और अजय ने अपनी बेटी के लिए बेहद ही खास मैसेज लिखा है।
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। भले ही न्यासा बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन, आए दिन सोशल मीडिया पर उनके तस्वीर और वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिसकी वजह से वह खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। इस बीच अजय-काजोल की बेटी आज यानी 20 अप्रैल को अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर न्यासा को फैंस समेत उनके दोस्तों से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। वहीं पापा अजय और मम्मी काजोल ने अपनी प्यारी बेटी न्यासा को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शुभकामनाएं दीं। एक तरफ जहां काजोल ने इंस्टाग्राम पर न्यासा के लिए स्पेशल नोट लिखा है तो वहीं, अजय ने एक स्पेशल मैसेज दिया है।
मशहूर डायरेक्टर, प्रड्यूसर टी. रामा राव का हुआ निधन, 70 फिल्मों का किया था निर्देशन
अजय देवगन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर न्यासा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- ‘आप बहुत स्पेशल हो। आज भी, कल भी और हमेशा रहोगी। हैपी बर्थडे न्यासा। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप मुझे मिलीं।’
इस तस्वीर में न्यासा डेनिम के साथ ब्लैक टॉप में बेहद प्यारी लग रही हैं। इसमें वह अपने हाथ पर अपना चेहरा रखे हुए कैमरे को पोज देती हुई दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने लुक को बालों को खुला रखकर पूरा किया है।
वहीं काजोल ने भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर न्यासा की एक प्यार तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उनकी बेटी कार में बैठी मुस्कुरा रही हैं। इस फोटो के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो बेबी। आपकी मुस्कान हमेशा दुनिया को वैसे ही रोशन करती रहे जैसे यह मेरी करती है। आप सबसे प्यारी हैं।’
आपको बता दें कि अजय और काजल की शादी साल 1999 में हुई थी। उसके बाद साल 2003 में उनकी पहली बेटी न्यासा का जन्म हुआ था। इसके बाद 2010 में बेटे युग का जन्म हुआ।