Numerology : अंक ज्योतिष भी व्यक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अंकों पर आधारित इस ज्ञान से मनुष्य के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14, 23 होती है उनका मूलांक 5 होता है.
अंक शास्त्र में इस मूलांक पर बुध ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. इस मूलांक के लोग काफी बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं. साथ ही साहसी और कर्मशील भी होते हैं. जिस काम को करने की जिद्द पकड़ लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. ये जीवन में आने वाली हर चुनौती को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हैं.
मूलांक 5, काम उम्र में ही साबित कर देते हैं अपनी प्रतिभा
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 वाले करियर में खूब नाम कमाते हैं. ये कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा को साबित कर देते हैं. ये अपनी मेहनत और तेज बुद्धि के दम पर काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं. समाज में ये अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं. इनके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता. इन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस में रूचि होती है. इनके अंदर दूसरों से काम निकलवाने की कला होती है. ये परिस्थिति के अनुरूप अपने आप को ढाल लेते हैं.
Shani Dev : जीवन में इन गलतियों की भयंकर सजा देते हैं शनि देव
जीवन में कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं
मूलांक 5 वाले लोगों को लाइफ में बदलाव काफी पसंद आता है. ये कई बार एक ही तरह की नौकरी या व्यापार से भी ऊब जाते हैं. इसी कारण ये हर समय कुछ नया करने की सोचते हैं. ये पैसा कमाने की योजना बनाने में माहिर माने जाते हैं. ये अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी कही जा सकती है क्योंकि ये धन की बचत करना भी बखूबी जानते हैं. जिस वजह से इनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती. ये एक से अधिक माध्यमों से धन कमाते हैं.
दांपत्य जीवन में बनी रहती हैं खुशियां
इनकी लव लाइफ की बात करें तो शादी से पहले इनके प्रेम संबंध उतने अच्छे नहीं रहते. इनके अपने पार्टनर से किसी न किसी बात पर झगड़े होते रहते हैं. लेकिन इनकी शादी के बाद की लाइफ अच्छी होती है. ये एक सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत करते हैं.
Zodiac Sign : इन राशि वालों को सोच समझ कर बतानी चाहिए राज की बात
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.