Friday, April 1, 2022
HomeकरियरNTPC में नौकरी का सुनहरा मौका, 90 हजार है सैलरी, ऐसे करें...

NTPC में नौकरी का सुनहरा मौका, 90 हजार है सैलरी, ऐसे करें आवेदन


Jobs

oi-Ashutosh Tiwari

|

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, जहां कई पदों पर वेकैंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार एक हफ्ते के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पूरा नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। वैसे तो पदों की संख्या कम है, लेकिन सभी पदों पर सैलरी काफी अच्छी है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक एनटीपीसी ने एक्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्‍लांट) , एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्‍स- पावर ट्रेंडिंग) और एग्‍जीक्‍यूटिव( बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग) के 55 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता-
एग्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्‍लांट)- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्‍ट्र‍िकल/मैकेनिकल/इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/ इंस्‍ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही वो कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्‍स- पावर ट्रेंडिंग)- इलेक्‍ट्र‍िकल या मैकेनिकल में 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी। साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।

एग्‍जीक्‍यूटिव( बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग)- इलेक्‍ट्र‍िकल या मैकेनिकल में 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी। इस पद पर भी 3 साल के अनुभव वाली योग्यता जरूरी की गई है।

आयु सीमा
आवेदन की अंतिम तारीख को उम्मीदवार की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तारीख- 8 अप्रैल 2022

सैलरी-
चयनित उम्मीदवारों को 90 हजार रुपये प्रति महीने वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन का तारीक-
NTPC की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं।
वहां पर आपको करियर पेज का ऑप्शन दिखेगा।
करियर पेज पर फॉर्म भरें और सभी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

RRB-NTPC भर्ती में जांच कमेटी को मिली 3 लाख शिकायत, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

English summary

NTPC has sought applications for many posts, know full details



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular