WhatsApp से अब सेकेंड भर में डाउनलोड करें अपना COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें प्रोसेस
कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए पूरे देश में कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लग रही है और लोगों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी मिल रहा है. वेक्सीन लगवने के बाद लोग कोविन पोर्टल से कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेते थे, लेकिन अब जिन नागरिकों को COVID-19 का टीका लगाया गया है, वह वॉट्सऐप के ज़रिए कुछ सेकेंड में अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पा सकते हैं. वॉट्सऐप के ज़रिए कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट के जरिए दिया जा रहा है.
तो अगर आपको भी सेकेंड भर में अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो आज हम आपको बता रहे हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका जिससे वॉट्सऐप से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है…
>>WhatsApp से कोडिव-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में +91-9013151515 नंबर सेव कर लें.
>>अब इसके बाद अपना WhatsApp ओपेन करे.
>>इस नंबर पर ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर सेंड कर दें.
We are happy to announce that now you can download your vaccine certificate from MyGov Corona Helpdesk!
Simply type ‘Covid Certificate’ and enter OTP to get your certificate. https://t.co/TuOChc4yW4 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/8PZjotM796
— MyGovIndia (@mygovindia) August 8, 2021
>>अब आपके फोन नंबर पर 6 डिजिट का एक OTP आएगा.
>>फोन में आए उस OTP को वॉट्सऐप चैट में भेज दें.
>>अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
>> यहां अब जिसका सर्टिफिकेट आपको डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके सेंड करें.
>>मैसेज सेंड करते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट आ जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.