कंपनी ने घोषणा की है कि नथिंग ईयर 1 ब्लैक एडिशन उसी तरह के ट्रांसपैरंट केस के साथ आएगा, जैसा इसके वाइट ऑप्शन के साथ ऑफर किया गया था। नए मैट बैक डिजाइन के साथ ब्लैक कलर, वाइट कलर की जगह लेता है।
कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि ईयर 1 कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जो अब कार्बन न्यूट्रल है। इसके लिए कंपनी ने जिनेवा स्थित SGS और अन्य थर्ड पार्टीज के साथ TWS के कार्बन फुटप्रिंट को न्यूट्रलाइज करने के लिए काम किया। इसकी जानकारी कंपनी पैकेजिंग में भी देगी।
Nothing Ear 1 ब्लैक एडिशन के प्राइस और उपलब्धता
नथिंग ईयर 1 ब्लैक एडिशन TWS ईयरबड्स की कीमत इसके वाइट वैरिएंट की तरह ही 6,999 रुपये है। इसकी बिक्री 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर देगी, जिसका मतलब है कि कस्टमर बिटकॉइन, ईथर, USD कॉइन और डॉजकॉइन से नथिंग ईयरबड्स खरीद सकेंगे। हालांकि भारत उन देशों में शामिल नहीं है, जहां क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट स्वीकार किए जाएंगे।
Nothing Ear 1 ब्लैक एडिशन के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग ईयर 1 ब्लैक एडिशन TWS ईयरफोन के स्पेसिफिकेशन इसके वाइट मॉडल की तरह ही हैं। ईयरबड्स में 11.6 mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं, जो ANC यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के सपोर्ट के साथ आते हैं। इस फीचर इस प्राइस सेग्मेंट में कोई और ब्रैंड ऑफर नहीं करता है। ईयरबड्स में ट्रांसपैरंसी मोड भी है, जो यूजर्स को ईयरबड्स के जरिए सराउंडिंग साउंड सुनने में मदद करता है। नथिंग ईयर 1 फुल चार्ज पर 5.7 घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ 34 घंटे का प्लेबैक ऑफर करते हैं।
टच कंट्रोल फीचर की मदद से यूजर्स प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं और ANC व ट्रांसपैरंसी मोड में पहुंच सकते हैं। नथिंग ईयर 1 को IPX4 रेटिंग मिली है यानी ये पसीने से खराब नहीं होंगे और वर्कआउट में भी बिना फिक्र इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये ईयरबड्स SBC और AAC दोनों कोडेक्स का सपोर्ट करते हैं यानी ये आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के साथ काम करते हैं।