Travel Tips: सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज़ से सबसे शानदार होता है. इस मौसम में न गर्मी की टेंशन होती है न ही गर्म हवा के थपेड़ों की परेशानी, इसलिए लोग इस मौसम को घूमने के लिए बेस्ट मानते हैं. अगर आप भी इस सर्दी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ इंडिया की कुछ जगह ऐसी हैं जिन्हें आप अपनी एक्सप्लोर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
जयपुर-
जयपुर सर्दियों में घूमने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. यहां आपको वो सब मिलेगा जिसकी आपको तलाश है. सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, लेक पैलेस और अंबर किला सेन्टर ऑफ अट्रैक्शन है. अगर टंप्रेचर की बात करें तो जयपुर का टंप्रेचर सर्दियों में 7 डिग्री से 25 डिग्री तक रहता है. फैमिली हो या कपल दोनों के लिए ही जयपुर काफी बजट फ्रैंडली और शानदार ट्रिप हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Maldives Diaries: मालदीव के वो Experience जो लोग करना भूल जाते हैं, ज़रूर ट्राई करें ये अलग चीज़ें
डलहौजी-
खूबसूरत नज़ारों के अगर आप शौकीन हैं तो डलहौजी एक शानदार विकल्प आपके लिए हो सकता है. सर्दियों में डलहौजी की बर्फबारी देखते ही बनती है. यहां के नज़ारे आपकी ट्रिप को शानदार बनाने के लिए काफी है. यहां का टम्प्रेचर सर्दियों में 1 से 10 डिग्री तक रहता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: अपने पार्टनर को खोने से डरते हैं आप तो अपनाएं ये तरीका, पलट जाएगी बाजी
कौसानी-
गढ़वाल की पहाड़ियों की एक शानदार जगह. सर्दियों में कौसानी आपके लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन हो सकती है. इसकी खासियत ये है कि इसके त्रिशूल, नंदा देवी और पंचचुली जैसे हिमालय की चोटियों के नज़ारे साफ दिखाई देती हैं. ये एक प्यारी सी जगह सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है.