Monday, February 28, 2022
HomeगैजेटNokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus बजट स्मार्टफोन लॉन्च,...

Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत


Nokia ने Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, और Nokia C21 Plus को आज लॉन्च कर दिया है। ये तीनों ही मॉडल कंपनी के बजट स्मार्टफोन हैं जिन्हें ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहते हैं। Nokia C21 Plus में डुअल रियर कैमरा है और Nokia C2 2nd Edition और Nokia C21 रेगुलर वर्जन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Nokia C2 2nd Edition में डिस्प्ले साधारण पारंपरिक डिजाइन के साथ है जबकि Nokia C21 और Nokia C21 Plus में डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ दी गई है। इन तीनों स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Nokia Wireless Headphones को भी लॉन्च किया है। 
 

Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus price

Nokia C2 2nd Edition की कीमत EUR 79 (लगभग 6,700 रुपये) से शुरू होती है जबकि Nokia C21 की कीमत EUR 99 (लगभग 8,400 रुपये) से शुरू होती है। Nokia C21 Plus का प्राइस EUR 119 (लगभग 10,100 रुपये) से शुरू है। Nokia C2 2nd Edition और Nokia C21 Plus की सेल अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, Nokia C21 को मार्च के अंत से खरीदा जा सकेगा। Nokia Wireless Headphones को अमेरिका में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत $49.99 (लगभग 3,800 रुपये) बताई गई है। 

Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, Nokia C21 Plus, और Nokia Wireless Headphones की भारत में कीमत की घोषणा अभी कंपनी की तरफ होनी बाकी है। 
 

Nokia C2 2nd Edition specifications

Nokia C2 2nd Edition के एक डुअल नैनो सिम फोन है जो Android 11 (Go edition) पर चलता है। इसमें 5.7 इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाडकोर MediaTek प्रोसेसर है जिसे 1 जीबी और 2 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। फोन के रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश मिलता है। फोन में 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, वायरलेस FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलता है। डिवाइस में 2,400mAh की रिमूवेबल बैटरी है। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सिलरोमीटर का सपोर्ट है। 
 

Nokia C21 specifications

Nokia C21 भी एक डुअल नैनो सिम फोन है जो एंड्रायड 11 के गो एडिशन पर चलता है। इसमें 6.517 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A चिप है जिसे 2GB और 3GB RAM के साथ पेअर किया गया है। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और यह भी एलईडी फ्लैश के साथ है। 

नोकिया सी21 में 32GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक का ऑप्शन मिल जाता है। इसके सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन 3,000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है।  
 

Nokia C21 Plus specifications

Nokia C21 Plus डुअल सिम फोन है जो नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन पर रन करता है। इसमें 6.517 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A चिप मिलती है। इसे 2GB, 3GB, और 4GB RAM के साथ पेअर किया गया है। 

नोकिया सी21 प्लस में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके सपोर्ट में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में मिलता है जिसके साथ LED फ्लैश भी है। 

Nokia C21 Plus में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। इसमें रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

फोन में पावर के लिए 4,000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो कि पानी के छींटों में खराब होने से बचाता है। 
 

Nokia Wireless Headphones specifications

Nokia ने अपने नए नोकिया वायरलेस हेडफोन्स को भी लॉन्च किया है। ये 40mm ड्राइवर और सॉफ्ट कुशन डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें कस्टम फिट के लिए एडजस्टेबल आर्म दी गई है। आसानी से रखे जाने के लिए इनमें फोल्डेबल डिजाइन दिया गया है। वियरेबल में बिल्ट-इन माइक्रोफोन है जिससे हैंड्सफ्री कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें Alexa, Siri, और Google Assistant वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। Nokia Wireless Headphones में फिजिकल प्लेबैक कंट्रोल दिया गया है। 

ये हेडफोन Bluetooth v5.2 के माध्यम से कनेक्ट होते हैं और इनमें 800mAh की बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज में 60 घंटे के प्लेबैक टाइम के लिए रेट किया गया है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। वियरेबल को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इन हेडफोन्स का वजन 188 ग्राम है।



Source link

  • Tags
  • nokia c2 2nd edition
  • Nokia C2 2nd Edition Price
  • nokia c2 2nd edition specifications
  • nokia c21
  • nokia c21 plus
  • Nokia C21 Plus Price
  • nokia c21 plus specifications
  • Nokia C21 Price
  • nokia c21 specifications
  • नोकिया सी2 सेकेंड एडिशन
  • नोकिया सी2 सेकेंड एडिशन प्राइस
  • नोकिया सी2 सेकेंड एडिशन स्पेसिफिकेशन
  • नोकिया सी21
  • नोकिया सी21 प्राइस
  • नोकिया सी21 प्लस
  • नोकिया सी21 प्लस प्राइस
  • नोकिया सी21 प्लस स्पेसिफिकेशन
  • नोकिया सी21 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular