Nokia PureBook Pro Price: किसी समय में मोबाइल फोन की दुनिया में बादशाहत करने वाले नोकिया (Nokia) ने अब लैपटॉप की दुनिया में एंट्री की है. नोकिया ने ऑफ ग्लोबल (OFF Global) के साथ मिलकर अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है. OFF ब्रांड ने लैपटॉप के डिजाइन और बिक्री के लिए नोकिया के साथ एक समझौता किया है.
OFF Global ने इस साझेदारी के तहत अपना पहले लैपटॉप Nokia PureBook की रेंज लॉन्च की है. इस सीरीज का लैपटॉप Nokia PureBook Pro में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. इसमें 12वीं जनरेशन का Intel i3 प्रोसेसर लगाया गया है. नोकिया का दावा है कि लैपटॉप बेहद स्लीक है. नोकिया प्योरबुक प्रो (Nokia PureBook Pro) एक ऐसा लैपटॉप है जिसके माध्यम से आप अपना निजी और प्रोफेशनल, दोनों काम कर सकते हैं. इस लैपटॉप की कीमत 699 यूरो तय की गई है. भारतीय मुद्रा में इस लैपटॉप की कीमत लगभग 59,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें- आ गया दुनिया का पहला मैग्नेटिक चार्जिंग वाला एंड्रॉयड फोन Nubia Z40 Pro
फुल एचडी IPS डिस्प्ले
Nokia PureBook Pro लैपटॉप 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से लैपटॉप की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. लैपटॉप में फुल एचडी IPS डिस्प्ले और 2 मेगापिक्सल का HD डिस्प्ले है.
नोकिया प्योरबुक प्रो लैपटॉप चार रंग नीले, डार्क ग्रे, लाल और सिल्वर में उपलब्ध है. 15.6 इंच वाले लैपटॉप का वजन 1.7 किलोग्राम है और इसमें 57wh की बैटरी दी गई है. 17.3 इंच वाले लैपटॉप का वजन 2.5 किलोग्राम है और इसमें 67wh बैटरी मिलती है.
Nokia PureBook Pro के फीचर्स
Nokia PureBook Pro लैपटॉप को दो साइज 15.6 इंच और 17.3 इंच वैरिएंट में लॉन्च किया गकया है. नए लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं. इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट रीडर दिया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nokia, Personal computer