Monday, November 1, 2021
HomeगैजेटNokia का मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड स्मार्टफोन आज से सेल पर, रफ एंड टफ...

Nokia का मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड स्मार्टफोन आज से सेल पर, रफ एंड टफ करें यूज़!


नई दिल्ली. नोकिया एक्सआर20 (Nokia XR20) भारत में आज से खरीदा जा सकेगा. ये स्मार्टफोन 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. इसे बड़े ऑफलाइन स्टोर्स के अवाला सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और नोकिया डॉट कॉम से भी खरीदा जा सकता है. इसकी प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. प्री-बुकिंग पर कंपनी ने ईयरबड्स फ्री देने का वादा किया था. यह फोन खासकर उन लोगों के लिए बना है जो एक्स्ट्रीम कंडीशन्स में काम करते हैं. यह फोन मिलिट्री ग्रेड डिजाइन पर बना है. यदि ये फोन 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिर जाये या फिर एक घंटे तक पानी में डूबा रहे तो इसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. Nokia XR 20 की कीमत 46,999 रुपये रखी है. यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसे ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू दो कलर में खरीद सकते हैं.

क्या खास है इस फोन में
नोकिया के इस फोन को गीली उंगलियों से भी ऑपरेट किया जा सकेगा. यही नहीं, यदि आपने दस्ताने पहने हैं तो भी ये फोन चला पाएंगे. इसकी वजह है इसमें इस्तेमाल किया गया Gorilla Glass Victus protection. इसके अवाला हैंडसेट डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंस है. इसे IP68 रेट किया गया है और यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है. वहीं इस फोन के प्रमुख फीचर्स में 6.67-इंच FHD + डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, 48MP प्राइमरी कैमरा और Android 11 OS शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – JioPhone Next : किस्तों में कितने का पड़ेगा ये स्मार्टफोन और क्या-क्या होंगे बेनिफिट?

चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट
Nokia XR20 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट है, जोकि गेम के लिए एड्रेनो 619 GPU के साथ है. इसमें 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,630mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, डुअल 4जी voLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/नेविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन एंड्रॉयड 11 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और कंपनी 3 साल के ऑपरेंटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने और 4 साल तक के सुरक्षा अपडेट का वादा कर रही है.

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
Nokia XR20 में 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास विक्टस, सेंटर-पोजीशन पंच-होल कैमरा और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसका कुल माप 171.6 x 81.5 x 10.6 मिमी और वजन 248 ग्राम है. कैमरा की बात करें तो Nokia XR20 डुअल रियर कैमरों से लैस है, जिसमें ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर और f/1.8 अपर्चर और 13MP का वाइड-एंगल लेंस है. फोन को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेट किया गया है और यह MIL-STD-810H कंप्लेंट है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Nokia Power Eardbuds
  • Nokia Smartphones
  • Nokia XR20
  • नोकिया पावर ईयरबड्स
  • नोकिया स्मार्टफोन
Previous articlePoco का धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन इस दिन करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस
Next articleChaulai Ladoo Benefits: सर्दियों में खाएं चौलाई के लड्डू, रहेंगे सेहतमंद
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bigg Boss 15 | घर में आए मेहामानों ने लगाई घरवालों की क्लास, शमिता और तेजस्वी में छिड़ी जंग

CID (सीआईडी) Season 1 – Episode 468 – Case Of The Talking Parrot – Full Episode

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- जेबकतरों से सावधान रहें