Noise ColorFit Ultra 2 Smartwatch Launch: अपने ऑडियो प्रोडक्ट और सस्ते गैजेट्स के लिए मशहूर Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Ultra 2 को लॉन्च किया है. स्मार्टवॉच में Sp02 मॉनिटर, 7-डे बैटरी लाइफ, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर और बहुत कुछ है. ये स्मार्टवॉच कुल 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ उपलब्ध है.
ढेरों एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने वाली नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 की कीमत 5,000 रुपये से कम है. एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस के रूप में यह 4,499 रुपए की मिल रही है. स्मार्टवॉच को नेवी ब्लू, व्हाइट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. यह कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- 1 जनवरी से पहले ₹2.55 लाख तक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं कार, जानिए क्या है वजह?
नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 की खूबियां
इस स्मार्टवॉच में 1.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ एक स्क्वायर डायल है, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल और 326 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है. इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच में प्रीमियम स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ राइट साइड फिजिकल बटन दिया गया है. यह IP68 सर्टिफाइड वाटर-रेसिस्टेंट है. नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 पर 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और फीमेल मेन्सट्रुरल साइकिल शामिल है. यह नींद के पैटर्न और स्ट्रेस लेवल की निगरानी भी कर सकती है.
20 दिन तक चलेगी बैटरी
इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें दौड़ना, साइकिल चलाना, इनडोर और साथ ही आउटडोर गेमिंग शामिल हैं. नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ इनकमिंग कॉल और मैसेज को डिस्प्ले करता है. स्मार्टवॉच रिमाइंडर, स्टॉक अलर्ट, मौसम पूर्वानुमान, टॉर्च, कैलकुलेटर जैसे फीचर मिलते हैं. यूजर्स डिवाइस से म्यूजिक प्लेबैक को भी कंट्रोल कर सकता है. नॉइज कलरफिट अल्ट्रा 2 में 180mAh बैटरी मिलती है. जिससे नॉर्मल और स्टैंडबाय मोड पर 7 और 20 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है.
AMOLED डिस्प्ले के साथ ये भी जबरदस्त स्मार्टबॉच
noise ने कुछ समय पहले भारत में अपनी नई फिटनेस स्मार्टफोन Noisefit Evolve 2 को लॉन्च किया था. नॉइज़ ने हमेशा किफायती कीमत के साथ स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, लेकिन नॉइज़ फीट इवॉल्व 2 को मिड-रेंज कैटेगरी में लॉन्च किया गया है. स्मार्ट वॉच में AMOLED डिस्प्ले है और यह सात दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. NoiseFit Evolve 2 भी कई सेंसर के साथ आता है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर आदि शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |